ETV Bharat / city

बर्फीली शेखावाटी : सीकर में सर्दी जमीं बर्फ, तापमान माइनस 3.2 डिग्री दर्ज - fatehpur sikar temperature

सीकर में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां मंगलवार को जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर तापमान -3.2 डिग्री दर्ज किया गया. ऐसे में गिरते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

सीकर में सर्दी से जमी बर्फ, Winter snow in Sikar
सीकर में सर्दी से जमी बर्फ
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 9:38 AM IST

सीकर. जिले में सर्दी का सितम जारी है. जिले में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. खेतों और मेड़ों पर जगह-जगह बर्फ की चादर जम गई है. तापमान लगातार कम होने की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है और लोग घरों में ही दुबके हुए हैं.

सीकर में सर्दी से जमी बर्फ

सीकर जिले की बात करें तो यहां के फतेहपुर मौसम केंद्र पर मंगलवार सुबह का तापमान माइनस में 3.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन में सबसे कम तापमान रहा है. सोमवार की रात इस सीजन में सबसे सर्द रात रही है और अब तक कितना कम तापमान नहीं रहा था. पिछले 3 दिन में ही तापमान में 9.6 डिग्री की गिरावट आई है. रविवार सुबह का तापमान 6.4 डिग्री था. इसके बाद सोमवार सुबह का तापमान माइनस 2.6 डिग्री था.

ज्यादा सर्दी की वजह से पेड़-पौधे और फसलों को नुकसान हो सकता है और पाला पड़ने का खतरा पैदा हो गया है. किसानों के सामने फसलों को बचाने की चुनौती खड़ी हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन तापमान और माइनस में रह सकता है.

पढ़ें- जोधपुर : 12 वर्षीय स्कूली छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, 9 माह पहले हुआ था रेप

मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट

जिले में लगातार तापमान में गिरावट के बाद मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों का ध्यान रखने की जरूरत है.

सीकर. जिले में सर्दी का सितम जारी है. जिले में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. खेतों और मेड़ों पर जगह-जगह बर्फ की चादर जम गई है. तापमान लगातार कम होने की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है और लोग घरों में ही दुबके हुए हैं.

सीकर में सर्दी से जमी बर्फ

सीकर जिले की बात करें तो यहां के फतेहपुर मौसम केंद्र पर मंगलवार सुबह का तापमान माइनस में 3.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन में सबसे कम तापमान रहा है. सोमवार की रात इस सीजन में सबसे सर्द रात रही है और अब तक कितना कम तापमान नहीं रहा था. पिछले 3 दिन में ही तापमान में 9.6 डिग्री की गिरावट आई है. रविवार सुबह का तापमान 6.4 डिग्री था. इसके बाद सोमवार सुबह का तापमान माइनस 2.6 डिग्री था.

ज्यादा सर्दी की वजह से पेड़-पौधे और फसलों को नुकसान हो सकता है और पाला पड़ने का खतरा पैदा हो गया है. किसानों के सामने फसलों को बचाने की चुनौती खड़ी हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन तापमान और माइनस में रह सकता है.

पढ़ें- जोधपुर : 12 वर्षीय स्कूली छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, 9 माह पहले हुआ था रेप

मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट

जिले में लगातार तापमान में गिरावट के बाद मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों का ध्यान रखने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.