सीकर. जिले के एक निजी अस्पताल में 30 दिन के बच्चे की आंत की सफल सर्जरी की गई है. डॉक्टर का दावा है कि जिले में इस तरह की ये पहली सर्जरी की गई है और इससे एक दुर्लभ बीमारी का इलाज किया गया है. डॉक्टर का कहना है कि इस तरह की बीमारी हजारों बच्चों में एक या दो बच्चे में होती है.
पढे़ं: 'आवाज' अभियान के तहत जैसलमेर में आमजन को किया गया जागरूक
जानकारी के मुताबिक झुंझुनू के उदयपुरवाटी इलाके के रहने वाले वीरेंद्र के बेटे जन्म एक महीने पहले हुआ था. जन्म के बाद से ही बच्चे में अजीब बीमारी थी और बच्चा मां का दूध हजम नहीं कर पा रहा था. उन्होंने इस बारे में सर्जन डॉक्टर अनिल चौधरी को बच्चे को दिखाया. डॉक्टर ने उन्हें दुर्लभ बीमारी के बारे में बताया और सर्जरी कराने की सलाह दी. इतने छोटे बच्चे की इस तरह की सर्जरी जयपुर या दिल्ली में ही संभव थी. लेकिन, सीकर के डॉक्टर ने सर्जरी करने की ठान ली.
पढे़ं: जयपुर के शाहपुरा में 48 घंटे बाद बोरा में मिला 8 वर्षीय बालिका का शव
डॉक्टर अनिल चौधरी ने अपनी टीम के साथ मिलकर बच्चे की आंत की सर्जरी की और उसे अपनी देखरेख में रखा. 7 दिन बाद अब ये बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुका है. डॉक्टर का कहना है कि ऐसी बीमारी बहुत दुर्लभ होती है. इससे बच्चे की जान जा सकती है. इसलिए परिजनों को सतर्क रहने की जरूरत होती है और समय पर सर्जरी करवानी चाहिए.