सीकर. जिले के कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर लगातार तैयारियां चल रही है. गुरूवार को नामांकन के दिन जिले भर के कॉलेजों में जबरदस्त भीड़ रही. सीकर जिला मुख्यालय पर स्थित सभी कॉलेजों में सुबह से ही नामांकन दाखिल करने अभ्यर्थी पहुंचे. शहर के ज्यादातर कॉलेजों में एबीवीपी और एसएफआई के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं विधि कॉलेज में एनएसयूआई टक्कर में है.
बता दें कि जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय, वाणिज्य महाविद्यालय, विज्ञान महाविद्यालय और कला महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर गुरूवार को नामांकन दाखिल किए गए. इन चारों कॉलेजों में एसएफआई और एबीवीपी के बीच टक्कर है.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव के नामांकन दाखिले पर पुख्ता इंतजाम ...पुलिस जाब्ता तैनात
वहीं विधि कॉलेज में पिछला वर्ष के छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर एनएसयूआई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. जबकि विधि कॉलेज के अलावा अन्य किसी कॉलेज में एनएसयूआई टक्कर में नहीं दिख रही है. बता दें कि संस्कृत कॉलेज में भी त्रिकोणीय मुकाबला है. वहीं डॉ आंबेडकर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया में इस बार कुछ कॉलेजों में एनएसयूआई के साथ गठबंधन किया है. वहीं हर संगठन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहा है.