सीकर. शहर में रहकर पढ़ाई करने वाले चूरू के एक छात्र का शव, नगर परिषद के डैम में मिलने से सनसनी फैल गई. छात्र पिछले दो दिनों से लापता था. वापस घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने उद्योग नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी.
उद्योग नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि चूरू जिले के तारानगर इलाके का रहने वाला रमन नाम का छात्र यहां पर कोचिंग पढ़ता था. उसके साथ उसकी बहन भी यहीं पर पढ़ाई करती है. 2 दिन पहले रमन अचानक से घर से गायब हो गया था. शनिवार को ही परिजनों ने उद्योग नगर थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.
पढ़ें- भरतपुर में आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर महिला ने युवक को रोककर 12 हजार रुपए लूटा
रविवार शाम को उसका शव सीकर में गंदे पानी के लिए बनाए गए नगर परिषद के डैम में मिला. नगर परिषद के कर्मचारियों ने इसकी सूचना उद्योग नगर थाने में दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी शिनाख्त रमन के रूप में हुई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया और एसके अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है.
वहीं पुलिस का कहना है कि छात्र की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा है. मामले की जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में प्रेम प्रसंग से भी इनकार नहीं कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.