ETV Bharat / city

सीकर से मजदूरों को बिहार के बेगूसराय लेकर जाएगी स्पेशल ट्रेन, कल 4 बजे होगी रवाना - मजदूर बिहार के बेगूसराय के लिए रवाना

देश में लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए है. ऐसे में सीकर में फंसे बिहारी मजदूरों को घर जाने की अनुमति रेलवे ने दे दी है. वहीं सोमवार शाम स्पेशल ट्रेन इन लोगों को बिहार के बेगूसराय लेकर जाएगी.

मजदूर बिहार के बेगूसराय के लिए रवाना, Worker left for Begusarai in Bihar
मजदूर बिहार के बेगूसराय के लिए रवाना
author img

By

Published : May 24, 2020, 6:18 PM IST

सीकर. लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से सीकर में फंसे बिहार के करीब 2 हजार लोगों के लिए राहत की खबर है. सीकर जंक्शन से सोमवार शाम स्पेशल ट्रेन इन लोगों को बिहार लेकर जाएगी. यह मजदूर काफी समय से यहां फंसे हुए थे. अब इनके वहां पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है.

मजदूर बिहार के बेगूसराय के लिए रवाना

जानकारी के मुताबिक सीकर जिला प्रशासन की मांग पर रेलवे ने सीकर जंक्शन रेलवे स्टेशन से बिहार के बेगूसराय तक स्पेशल ट्रेन को मंजूरी दे दी है. यह ट्रेन सोमवार शाम 4 बजे सीकर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. जिले के विभिन्न उपखंड पर रहने वाले श्रमिकों को इससे पहले बसों में भरकर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा और उसके बाद वहां से ट्रेन से बिहार के लिए रवाना किया जाएगा.

पढ़ेंः लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी

ट्रेन चलाने की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने स्टेशन का दौरा किया और बैठक ली. अधिकारियों ने श्रमिकों से अपील की है कि गर्मी का समय है, इसलिए दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर पहले स्टेशन नहीं पहुंचे, सीकर शहर में रहने वाले श्रमिक खुद ही स्टेशन तक आएंगे.

वहीं जिले के दूसरे कस्बों में रहने वालों को बसों से प्रशासन की टीमें लेकर आएंगे. इस ट्रेन में जांच के बाद ही मजदूरों को बिठाया जाएगा और सभी को राशन सामग्री देकर रवाना किया जाएगा. जिससे कि रास्ते में खाने-पीने की समस्या नहीं हो.

पढ़ें - ACB की सूचना लीक होने से सतर्क हुआ एडिशनल डीसीपी, रिश्वत मांगने का मामला दर्ज

सीकर जिला प्रशासन ने दूसरे राज्यों के लिए भी दो स्पेशल ट्रेनों की मांग की है, लेकिन अभी तक उनको मंजूरी नहीं मिली है. उनको मंजूरी मिलने के बाद दूसरे राज्यों को श्रमिकों को भी भेजा जाएगा. फिलहाल जिला प्रशासन ने यह भी अपील की है कि जिन मजदूरों के गांव इस ट्रेन के रूट इलाके में है, वो इस ट्रेन से जाए.

सीकर. लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से सीकर में फंसे बिहार के करीब 2 हजार लोगों के लिए राहत की खबर है. सीकर जंक्शन से सोमवार शाम स्पेशल ट्रेन इन लोगों को बिहार लेकर जाएगी. यह मजदूर काफी समय से यहां फंसे हुए थे. अब इनके वहां पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है.

मजदूर बिहार के बेगूसराय के लिए रवाना

जानकारी के मुताबिक सीकर जिला प्रशासन की मांग पर रेलवे ने सीकर जंक्शन रेलवे स्टेशन से बिहार के बेगूसराय तक स्पेशल ट्रेन को मंजूरी दे दी है. यह ट्रेन सोमवार शाम 4 बजे सीकर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. जिले के विभिन्न उपखंड पर रहने वाले श्रमिकों को इससे पहले बसों में भरकर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा और उसके बाद वहां से ट्रेन से बिहार के लिए रवाना किया जाएगा.

पढ़ेंः लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी

ट्रेन चलाने की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने स्टेशन का दौरा किया और बैठक ली. अधिकारियों ने श्रमिकों से अपील की है कि गर्मी का समय है, इसलिए दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर पहले स्टेशन नहीं पहुंचे, सीकर शहर में रहने वाले श्रमिक खुद ही स्टेशन तक आएंगे.

वहीं जिले के दूसरे कस्बों में रहने वालों को बसों से प्रशासन की टीमें लेकर आएंगे. इस ट्रेन में जांच के बाद ही मजदूरों को बिठाया जाएगा और सभी को राशन सामग्री देकर रवाना किया जाएगा. जिससे कि रास्ते में खाने-पीने की समस्या नहीं हो.

पढ़ें - ACB की सूचना लीक होने से सतर्क हुआ एडिशनल डीसीपी, रिश्वत मांगने का मामला दर्ज

सीकर जिला प्रशासन ने दूसरे राज्यों के लिए भी दो स्पेशल ट्रेनों की मांग की है, लेकिन अभी तक उनको मंजूरी नहीं मिली है. उनको मंजूरी मिलने के बाद दूसरे राज्यों को श्रमिकों को भी भेजा जाएगा. फिलहाल जिला प्रशासन ने यह भी अपील की है कि जिन मजदूरों के गांव इस ट्रेन के रूट इलाके में है, वो इस ट्रेन से जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.