सीकर. खंडेला के रहने वाले बलबीर भारतीय लम्बे समय तक सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की टीम से जुड़े रहे हैं. 23 मार्च 2018 और 23 मार्च 2019 को भी बलबीर भारतीय अपनी टीम को लेकर श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहनाने गए थे.
वहीं इस बार अनुच्छेद- 370 हटने के बाद वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल चौक में तिरंगा फहराने जा रहे हैं. भारतीय ने कहा कि कश्मीर पहले भी भारत का अभिन्न अंग था और आज भी है.
यह भी पढ़ेंः सीकर में स्वतंत्रा दिवस की तैयारियां पूरी, परेड का हुआ रिहर्सल
लेकिन इस बार वहां तिरंगा फहराना कुछ अलग ही होगा. भारतीय के साथ सीकर से मोनी महाराज और लव कुमार खंडेला भी तिरंगा फहराने जा रहे हैं. इस बार ये लोग पूरे दिन लाल चौक पर तिरंगा लेकर खड़े रहेंगे.