सीकर. जिले में बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों पर टोल टैक्स लागू करने वाले आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
बता दें कि इसके साथ ही कांग्रेस सरकार द्वारा जन विरोधी घोषणा पत्र 2018, 3500 बेरोजगारी भत्ता देने की मांग और वर्तमान कांग्रेस के वित्तीय कु-प्रबंधन की वजह से जनहित के कार्यों के जो लगभग सभी कार्य बन्द पड़े उन को सुचारू रूप से चालू करने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया.
पढ़ेंः सीकर में जिला कोषाधिकारी के सरकारी आवास से लाखों रुपए का माल ले गए चोर
बता दें कि युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रतनलाल सैनी ने कहा कि अगर हमारी मांगे शीघ्र नहीं मानी गई तो भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी.