सीकर. जिले में हुए ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने 5 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रानोली थाना पुलिस इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें लड़की का पिता भी शामिल है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब भी 6 लोग और फरार हैं.
गौरतलब है कि खाटूश्यामजी से अपहरण कर युवक-युवती को पीट-पीटकर मार डाला था और उनके शवों को हर्ष जीण माता की पहाड़ियों में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए पहले युवती के पिता को गिरफ्तार किया और उसके बाद 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढे़ं- सीकर ऑनर किलिंग मामला: पुलिस जांच में कई अहम खुलासे, लड़की का पिता गिरफ्तार
रानोली थाना प्रभारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि पुलिस ने दबिश देकर अन्य आरोपी खाटूश्यामजी निवासी महादेव पुत्र कानाराम जाट, छोटूराम उर्फ छोटू पुत्र कुम्भाराम जाट, महेन्द्र कुमार चौधरी पुत्र बनवारीलाल जाट, महेन्द्र गुर्जर पुत्र श्यामलाल गुर्जर और रींगस निवासी राकेश कुमार पुत्र फूलचन्द जाट को गिरफ्तार किया है. वहीं, सभी आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. बता दें कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया.
अपहरण के बाद घर ले जाकर की थी मारपीट
युवक और युवती सोमवार रात खाटूश्यामजी से बाइक से रवाना हुए थे. रास्ते में पलसाना के पास से युवती के परिजनों ने दोनों का अपहरण किया और घर ले जाकर मारपीट की. पुलिस की जांच में सामने आया है कि परिजन इस बात से नाखुश थे कि युवक शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं. इस वजह से परिजन लड़की को उससे दूर करना चाहते थे.