सीकर. भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को संपन्न हुई. बैठक में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा आगामी समय में पंचायतों और नगर पालिकाओं के होने वाले पुनर्गठन पर हुई. पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को कहा कि परिसीमन के दौरान पूरा ध्यान रखें.
वहीं भाजपा की बैठक में कार्यकर्ताओं को नसीहत दी गई कि आगामी समय में सरकार ने पंचायतों और नगर पालिकाओं का पुनर्गठन करना शुरू किया है. कार्यकर्ता इसको लेकर ध्यान रखें और किसी भी तरह की राजनीति नहीं होने दे. अगर कोई आपत्ति है तो तुरंत उसे दर्ज करवाएं. इस दौरान कार्यकर्ताओं को यह भी कहा गया कि अभी से पंचायत और निकाय चुनाव में जुट जाएं.
वहीं बैठक में मौजूद नेताओं ने मौजूदा कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा से महज डेढ़ लाख वोट ज्यादा लेने वाली कांग्रेस को लोकसभा में 86 लाख से ज्यादा वोट कम मिले हैं. इसलिए अब कांग्रेस को प्रदेश में राज करने का कोई अधिकार नहीं है.
साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए चेकानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से फेल हो चुकी है. आए दिन महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस सरकार को चैन से नहीं बैठने देगी.