सीकर. जिले के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह 5 बजे से ही घना कोहरा छा गया. दिन निकलने के साथ-साथ कोहरा और भी गहरा होता गया. ऐसे में कोहरे की वजह से वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर शुक्रवार सुबह का तापमान 13.2 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का कहना है कि अगर फिर से बादल नहीं आए तो अब तापमान में लगातार गिरावट होगी और अगले कुछ दिन में जबरदस्त सर्दी पड़ेगी. बता दें कि जिले का फतेहपुर इलाका सर्दियों में सबसे ठंडा होता है और तापमान माइनस में चला जाता है. माना जा रहा है कि इस बार सर्दी ने जल्द दस्तक दी है और दिसंबर के पहले सप्ताह में ही तापमान माइनस में जा सकता है.
पढ़ेंः धौलपुर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, रिमझिम बारिश से वातावरण में घुली ठंडक
बिना सिंचित खेतों में हो रही बिजाई...
जिले में पिछले कुछ दिन से हुई बारिश की वजह से जिन खेतों में सिंचाई की व्यवस्था नहीं है. वहां भी सरसों की बुवाई हो रही है और किसानों के लिए यह मौसम अच्छी सौगात लेकर आया है. बिना सिंचित क्षेत्रों में ही सरसों की बुवाई हो गई और अब सर्दी में एक और मावट होने पर अच्छी पैदावार होगी.