ETV Bharat / city

सीकर: RLP के प्रदेश प्रवक्ता पर छेड़खानी सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप - छेड़खानी का आरोप

सीकर के फतेहपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पर छेड़खानी का आरोप लगा है. महिला ने परिवाद में बताया कि उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी मिली है.

फतेहपुर की खबर  सीकर की खबर  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी  sikar news  fatehpur news  crime news  rashtriya loktantrik party  महिपाल महला  mahipal mahla  आरएलपी प्रदेश प्रवक्ता  RLP state spokesperson
आरएलपी के प्रदेश प्रवक्ता पर छेड़खानी का आरोप
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 8:45 PM IST

फतेहपुर (सीकर). राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) के प्रदेश प्रवक्ता महिपाल महला पर छेड़खानी करने, छीना झपटी कर मंगलसूत्र छीनने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का परिवाद दर्ज किया गया है.

आरएलपी के प्रदेश प्रवक्ता पर छेड़खानी का आरोप

मामले में फतेहपुर सदर थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि हिरणा निवासी सरिता पत्नी राकेश ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि महिपाल महला उसके घर पर आया और उसके साथ गाली-गलौज की. साथ ही छेड़खानी कर मंगलसूत्र छीनकर ले जाने का आरोप लगाया है. उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है. परिवाद में महिला का आरोप है कि महला अपने राजनीतिक रसूख के चलते उसके साथ छेड़खानी की और उसका विरोध करने पर उसे घसीटा और बचाव करते समय उसका मंगलसूत्र महला के हाथ में आ गया तो उसने पिस्टल निकालकर धमकी दी कि तेरे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा. साथ ही आरोप है कि उसकी बात नहीं मानने पर ही महला ने उसके पति के खिलाफ परिवाद दायर किया है.

यह भी पढ़ेंः शर्मनाक ! पति और परिवार वालों ने महिला को 4 दिन तक घर में बंधक बनाकर रखा, पुलिस ने दिलाई 'आजादी'

बता दें कि महिपाल महला ने सरिता के पति राकेश उर्फ खानू पर मंगलवार को फायरिंग कर जान से मारने का परिवाद दायर किया था. ऐसे में उसके क्रॉस यह मुकदमा दायर किया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस दोनों की परिवादों की जांच कर रही है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि महिपाल महला के केस में पुलिस को घटनास्थल से कारतूस के खोल मिले हैं. वहीं जनवादी नौजवान सभा ने भी हेमेन्द्र महला का नाम आने के बाद पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का घेराव किया था कि उसके नेता का इसमें कोई लेना-देना नहीं है.

फतेहपुर (सीकर). राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) के प्रदेश प्रवक्ता महिपाल महला पर छेड़खानी करने, छीना झपटी कर मंगलसूत्र छीनने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का परिवाद दर्ज किया गया है.

आरएलपी के प्रदेश प्रवक्ता पर छेड़खानी का आरोप

मामले में फतेहपुर सदर थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि हिरणा निवासी सरिता पत्नी राकेश ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि महिपाल महला उसके घर पर आया और उसके साथ गाली-गलौज की. साथ ही छेड़खानी कर मंगलसूत्र छीनकर ले जाने का आरोप लगाया है. उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है. परिवाद में महिला का आरोप है कि महला अपने राजनीतिक रसूख के चलते उसके साथ छेड़खानी की और उसका विरोध करने पर उसे घसीटा और बचाव करते समय उसका मंगलसूत्र महला के हाथ में आ गया तो उसने पिस्टल निकालकर धमकी दी कि तेरे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा. साथ ही आरोप है कि उसकी बात नहीं मानने पर ही महला ने उसके पति के खिलाफ परिवाद दायर किया है.

यह भी पढ़ेंः शर्मनाक ! पति और परिवार वालों ने महिला को 4 दिन तक घर में बंधक बनाकर रखा, पुलिस ने दिलाई 'आजादी'

बता दें कि महिपाल महला ने सरिता के पति राकेश उर्फ खानू पर मंगलवार को फायरिंग कर जान से मारने का परिवाद दायर किया था. ऐसे में उसके क्रॉस यह मुकदमा दायर किया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस दोनों की परिवादों की जांच कर रही है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि महिपाल महला के केस में पुलिस को घटनास्थल से कारतूस के खोल मिले हैं. वहीं जनवादी नौजवान सभा ने भी हेमेन्द्र महला का नाम आने के बाद पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का घेराव किया था कि उसके नेता का इसमें कोई लेना-देना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.