सीकर. कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश भर में चल रहे जनता कर्फ्यू का सीकर में भी पूरा असर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही सीकर शहर में सब कुछ बंद हैं और लोग घरों में ही हैं. शहर की सड़कें वीरान नजर आ रही हैं.
शहर की सड़कों पर केवल नगर परिषद की दमकल गाड़ियां नजर आ रही हैं. जिनसे छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा कुछ जगह यातायात पुलिसकर्मी और पुलिस तैनात है. जनता कर्फ्यू के आह्वान के चलते शहर में लोग सुबह से ही घरों से नहीं निकले. प्रशासन के अधिकारी भी लगातार मेडिकल टीमों से संपर्क बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- LIVE : कोरोना वायरस के खिलाफ आज देशभर में 'जनता कर्फ्यू'
जिला प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि 31 मार्च तक लॉकडाउन रखें. शहर में हालांकि पेट्रोल पंप खुले हैं, लेकिन वहां भी कोई नजर नहीं आ रहा है. कुछ लोग पेट्रोल डलवाने आए भी, तो पेट्रोल पंपकर्मी भी उन्हें मास्क लगाकर आने की सलाह दे रहे हैं. दुबई से आया सीकर का एक व्यक्ति कल जयपुर में पॉजिटिव पाया गया था, इसलिए उसके मोहल्ले पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और लोगों को घर में अलग-अलग रहने की सलाह दी गई है.