ETV Bharat / city

सीकर के नीमकाथाना में धंसा रेलवे ट्रैक, कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द

शेखावाटी में बारिश जमकर हो रही है. जिससे कहीं आफत तो कहीं मुसीबत बनी हुई है. ऐसे ही नीमकाथाना में बारिश के चलते रेलवे ट्रैक धंस गया. जिसके कारण शनिवार को पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई.

सीकर के नीमकाथाना में रेलवे ट्रैक धंस
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 6:30 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). रेवाड़ी-फुलेरा ब्रोडगेज ट्रैक पर डाबला-निजामपुर रेलवे स्टेशन के बीच बारिश के कारण रेलवे ट्रैक धंस गया. जिसके कारण शनिवार को पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई. हालांकि रूट पर मालगाड़ियों की आवाजाही बदस्तूर जारी है. पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उत्तर-पश्चिम रेलवे ने ट्रैक सुधार कार्य तेजी से चलाया.

पढ़ें- बस्सी में बारिश के पानी में फंसे दंपति...लंबी समझाइश के बाद हुआ रेस्क्यू

तेज बारिश के कारण डाबला-निजामपुर रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार को मिट्टी व गिट्टी बहने से ट्रैक धंस गया. उस वक्त वहां से मालगाड़ी निकलने वाली थी. ऑफ ड्यूटी गैंगमैन ने ट्रेन के लोको पायलट को रेड फ्लैग दिखाकर ट्रेन रुकवाई. उसके बाद पांच घंटे ट्रैक बंद रहा. ट्रेनों को नीमकाथाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल स्टेशनों पर रोका गया. ट्रैक दुरुस्त करने के बाद ट्रेनों को निकाला गया. रेलवे ने सुधार कार्य के लिए शनिवार को पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया.

सीकर के नीमकाथाना में रेलवे ट्रैक धंस

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
ट्रैक सुधार के चलते शनिवार को नीमकाथाना से होकर निकलने वाली ट्रेनों को बंद रखा गया. रेलवे ने 59715 फुलेरा-रेवाड़ी, 59716 रेवाड़ी-फुलेरा, 12065 अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस, 59719 फुलेरा-रेवाड़ी, 59720 रेवाड़ी-फुलेरा, 12066 दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस को रद्द किया गया.

पढ़ें- ईटीवी भारत ने बस्सी में लिया बांध से रिसाव का जायजा, प्रशासन की अनदेखी और लेटलतीफी आई सामने

इसके चलते रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रही
रेवाड़ी-फुलेरा ब्रोडगेज ट्रैक पर डाबला-निजामपुर रेलवे स्टेशन के बीच बारिश के कारण शुक्रवार को रेलवे ट्रैक धंस गया. जिसके कारण शनिवार को पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई. हालांकि रूट पर मालगाड़ियों की आवाजाही बदस्तूर जारी है.

नीमकाथाना (सीकर). रेवाड़ी-फुलेरा ब्रोडगेज ट्रैक पर डाबला-निजामपुर रेलवे स्टेशन के बीच बारिश के कारण रेलवे ट्रैक धंस गया. जिसके कारण शनिवार को पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई. हालांकि रूट पर मालगाड़ियों की आवाजाही बदस्तूर जारी है. पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उत्तर-पश्चिम रेलवे ने ट्रैक सुधार कार्य तेजी से चलाया.

पढ़ें- बस्सी में बारिश के पानी में फंसे दंपति...लंबी समझाइश के बाद हुआ रेस्क्यू

तेज बारिश के कारण डाबला-निजामपुर रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार को मिट्टी व गिट्टी बहने से ट्रैक धंस गया. उस वक्त वहां से मालगाड़ी निकलने वाली थी. ऑफ ड्यूटी गैंगमैन ने ट्रेन के लोको पायलट को रेड फ्लैग दिखाकर ट्रेन रुकवाई. उसके बाद पांच घंटे ट्रैक बंद रहा. ट्रेनों को नीमकाथाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल स्टेशनों पर रोका गया. ट्रैक दुरुस्त करने के बाद ट्रेनों को निकाला गया. रेलवे ने सुधार कार्य के लिए शनिवार को पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया.

सीकर के नीमकाथाना में रेलवे ट्रैक धंस

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
ट्रैक सुधार के चलते शनिवार को नीमकाथाना से होकर निकलने वाली ट्रेनों को बंद रखा गया. रेलवे ने 59715 फुलेरा-रेवाड़ी, 59716 रेवाड़ी-फुलेरा, 12065 अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस, 59719 फुलेरा-रेवाड़ी, 59720 रेवाड़ी-फुलेरा, 12066 दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस को रद्द किया गया.

पढ़ें- ईटीवी भारत ने बस्सी में लिया बांध से रिसाव का जायजा, प्रशासन की अनदेखी और लेटलतीफी आई सामने

इसके चलते रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रही
रेवाड़ी-फुलेरा ब्रोडगेज ट्रैक पर डाबला-निजामपुर रेलवे स्टेशन के बीच बारिश के कारण शुक्रवार को रेलवे ट्रैक धंस गया. जिसके कारण शनिवार को पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई. हालांकि रूट पर मालगाड़ियों की आवाजाही बदस्तूर जारी है.

Intro:नीमकाथाना(सीकर)
रेवाड़ी-फुलेरा ब्रोडगेज ट्रैक पर डाबला-निजामपुर रेलवे स्टेशन के बीच बारिश के कारण शुक्रवार को रेलवे ट्रैक धंस गया. जिसके कारण शनिवार को पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई. हालांकि रूट पर मालगाड़ियों की आवाजाही बदस्तूर जारी है. पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उत्तर-पश्चिम रेलवे ने ट्रैक सुधार कार्य तेजी से चलाया.Body:
तेज बारिश के कारण डाबला-निजामपुर रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार को मिट्टी व गिट्टी बहने से ट्रैक धंस गया. उस वक्त वहां से मालगाड़ी निकलने वाली थी. आँफ ड्यूटी गैंगमेन ने ट्रेन के लोको पायलट को रेड फ्लेग दिखाकर ट्रेन रुकवाई. उसके बाद पांच घंटे ट्रैक बंद रहा. ट्रेनों को नीमकाथाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल स्टेशनों पर रोका गया. ट्रैक दुरुस्त करने के बाद ट्रेनों को निकाला गया. रेलवे ने सुधार कार्य के लिए शनिवार को पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया.
इन ट्रेनों को रद्द किया गया:- ट्रैक सुधार के चलते शनिवार को नीमकाथाना से होकर निकलने वाली ट्रेनों को बंद रखा गया. रेलवे ने 59715 फुलेरा-रेवाड़ी, 59716 रेवाड़ी-फुलेरा, 12065 अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस, 59719 फुलेरा-रेवाड़ी, 59720 रेवाड़ी-फुलेरा, 12066 दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस को रद्द किया गया. इसके चलते रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रही.Conclusion:रेवाड़ी-फुलेरा ब्रोडगेज ट्रैक पर डाबला-निजामपुर रेलवे स्टेशन के बीच बारिश के कारण शुक्रवार को रेलवे ट्रैक धंस गया. जिसके कारण शनिवार को पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई. हालांकि रूट पर मालगाड़ियों की आवाजाही बदस्तूर जारी है.

बाइट-1 गैंगमैन रामस्वरूप
बाइट-2 स्टेशन अधीक्षक आरएस मीना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.