सीकर. चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में स्टेट हाईवे पर टोल फ्री करने का फैसला पिछली भाजपा सरकार का चुनावी स्टंट था. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल चुनाव जीतने के लिए यह फैसला किया था. रघु शर्मा ने कहा कि इन पर वापस टोल लगाने का फैसला सरकार ने सोच-समझकर किया है.
सीकर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ रघु शर्मा गुरुवार को सीकर आए. जहां पर उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसके अलावा उन्होंने इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मीडिया से बातचीत करते हुए रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में स्टेट हाईवे पर टोल माफी का फैसला पिछली भाजपा सरकार ने चुनाव से ठीक पहले किया था.
रघु शर्मा ने भाजपा के इस फैसले को चुनावी स्टंट करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में भाजपा सरकार को जनता की चिंता थी तो चुनाव जीतते ही टोल माफ क्यों नहीं किया गया था लेकिन उस वक्त जब प्रदेश में चुनाव होने वाले थे, तब यह काम किया गया. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और सरकार ने सोच-समझकर फैसला लिया है.
निकाय चुनाव जीतने का किया दावा-
रघु शर्मा ने निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्हें चुनाव के दौरान पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करने की नसीहत दी. शर्मा ने कहा कि सीकर जिले में 3 निकायों में चुनाव है और तीनों में कांग्रेस भारी अंतर से बोर्ड बनाएगी.