सीकर. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान माकपा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा. साथ ही माकपा नेताओं ने संगठन के देशव्यापी आंदोलन के तहत इसे आगे भी जारी रखने की चेतावनी दी.
पढ़ें- भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न...राजे, मेघवाल सहित ये विधायक नहीं हुए शामिल
माकपा की मांग है कि जो भी परिवार आयकर दाता नहीं हैं, उन्हें केंद्र सरकार हर महीने 7500 रुपये की सहायता राशि दे. क्योंकि कोरोना की वजह से लोगों के काम-धंधे ठप हो चुके हैं. इसके साथ ही संगठन ने मांग की है कि जो गरीब परिवार हैं, उनको सरकार हर महीने घर में लगने वाला पूरा राशन दे. क्योंकि अकेले गेहूं से काम नहीं चलने वाला है. साथ ही राजस्थान सरकार से बिजली के 6 महीने के बिल माफ करने और सर चार्ज खत्म करने की मांग की है. माकपा नेता रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
राज्यसभा चुनाव को लेकर साधा निशाना...
माकपा के जिला सचिव किशन पारीक ने कहा कि पिछले 1 महीने में जिस तरह से पेट्रोल डीजल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. वो आमजन की कमर तोड़ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में हो रहे राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि जहां आमजन त्रस्त है. वहीं सरकार अपने विधायकों को लेकर होटल में कैद है. सरकार जनता पर खर्च करने के बजाय विधायकों पर हर दिन लाखों रुपये खर्च कर रही है.