सीकर. कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में अलर्ट चल रहा है. लॉक डाउन के दूसरे दिन सीकर में भी जगह-जगह पुलिस तैनात है. बता दें कि पुलिस लगातार लोगों को घरों में रोकने के लिए प्रयास कर रही है. इसी के बीच पुलिस के आला अधिकारी भी शहर में गश्त कर रहे हैं और बेवजह घूमने वालें लोगों को घर भेज रहे हैं.
बता दें कि मंगलवार को सुबह से ही सीकर शहर में हर जगह पुलिस तैनात की गई. वाहनों पर रोक के चलते पुलिस ने जगह-जगह गाड़ियों की जांच की. लोगों को घर में ही रुकने के लिए पाबंद किया गया. हालांकि दुपहिया वाहन लेकर बहुत से लोग शहर में निकले. जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. पुलिस ने लोगों के पोस्टर के साथ उनकी फोटो खिंचवा कर उन्हें शर्मिंदा भी किया.
यह भी पढ़ेंः LOCKDOWN में जलापूर्ति के विशेष इंतजाम, जल भवन में राज्यस्तरीय नियंत्रण कक्ष रखेगा नजर
हालांकि लोगों ने किसी जरूरी काम से ही बाहर निकलने की बात कही, लेकिन कुछ लोग ऐसे ही शहर में घूमते भी मिले. सीकर जिले में अभी तक कोरोना का कोई भी पॉजिटिव सामने नहीं आने से प्रशासन थोड़ा राहत में है. बता दें कि प्रशासन ने चार धर्मशाला में आइसोलेशन सेंटर भी बनाए हैं. दुबई से आए पॉजिटिव के साथ फ्लाइट में आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.