सीकर. रामगढ शेखावाटी के नागरिकों की पहल की है. इलाके में पांच दिन सम्पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा. रामगढ़ शेखावाटी में बीते दिनों तेजी से संक्रमण फैला है. सरकार के लॉकडाउन का असर भी कोई खास नजर नहीं आया.
रोजाना किसी न किसी जानकार की अप्रिय सूचना आ रही है. इसको देखते हुए व्यापारियों और नागरिकों ने एक बैठक बुलाई जिसमें निर्णय लिया गया कि 14 मई से सुबह 5 बजे संपूर्ण लॉकडाउन रखा जाएगा.
पढ़ें- राजस्थान में बीते 24 घंटे में मिले 16384 कोरोना संक्रमित, 164 मरीजों की हुई मौत
यह स्वैच्छिक लॉकडाउन 18 मई को रात 12 बजे तक चलेगा. ऐसे में प्रशासन को इस फैसले से अवगत कराते हुए लॉकडाउन तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई है. इस फैसले में केवल मेडिकल की दुकानों को छूट होगी.
इसके अलावा न तो कोई दुकान खोलेगा और न ही कोई घर से बाहर निकलेगा. उधर, फतेहपुर के धानुका अस्पताल कोविड सेन्टर में 36 बैड की व्यवस्था की गई जिसमें से 13 बेड ऑक्सीजन युक्त हैं. जिससे सांस लेने में दिक्कत आने वाले मरीजों को राहत मिल सकेगी. वहीं लक्ष्मणगढ़ के जाजोद में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कोविड सेन्टर का उद्घाटन कर अपने इलाके के लोगों को सुविधा प्रदान की है.