दांतारामगढ़ (सीकर). जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मनोहर चनेजा ने बताया, पीड़ित वृद्ध महिला के पुत्र ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. मामले में उसकी मां गोदी देवी बकरियां चरा रही थी. सुबह करीब 11 बजे मोटरसाइकिल पर लड़के आए और छीना झपटी करने लगे. बकरियों को चारा काटकर डालने के लिए महिला के हाथ में जो कुल्हाड़ी थी, वह बदमाशों ने महिला से छीनकर सिर पर वार कर दिया और गले में सोने के दो मादलिए, एक मंगलसूत्र और हाथ में चांदी के कड़े तोड़कर भाग गए. इस दौरान महिला का हाथ भी टूट गया और महिला कोमा में चली गई थी. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की और पुलिस टीम का गठन किया.
उन्होंने बताया, 27 फरवरी 2021 को करड़ गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या की वारदात घटित हुई, जिसमें पुलिस के द्वारा उसी दिन घटना का खुलासा करते हुए आरोपी हेमराज कुमावत को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी से गहनता से लगातार पूछताछ करने के बाद आरोपी ने 4 दिसंबर 2020 को महिला के साथ में लूट करने और जानलेवा हमला करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. इस पर पुलिस ने आरोपी को बुधवार को लूट और महिला पर जानलेवा हमले के मामले में बपर्दा गिरफ्तार किया, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया, आरोपी से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जाएगी और जल्द ही अन्य खुलासे होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: जयपुर: बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की नोक पर व्यक्ति से लूट लिए 46 लाख रुपए
थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया, आरोपी हेमराज कुमावत करड़ का रहने वाला है. करड़ में सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेता है, जिस कारण कई लोगों से जान- पहचान हो गई है. आरोपी इसी जान पहचान का फायदा उठा कर लूटपाट करता है. इसी क्रम में आरोपी ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली वृद्ध महिला की 27 फरवरी को लूट करने के बाद हत्या भी कर दी थी. पुलिस ने बताया, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गहने लूटने के बाद वह कई लोगों से बजाज फाइनेंस से गोल्ड लोन प्राप्त कर लेता था, और लोन खत्म होने पर दूसरी घटना के लिए रेकी शुरू कर देता था.
यह भी पढ़ें: प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल में इलाज करवाने आए युवक ने की सुसाइड
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया, वह लॉकडाउन खत्म होने के बाद पैसों की तंगी के कारण वह गांव की वृद्ध महिलाओं को शिकार बनाकर गहनों की लूटपाट करता था. गांव की महिला उसकी पहचान नहीं कर पाए, इस कारण मौके पर ही लूट करने के साथ हत्या करने के लिए धारदार हथियार से गंभीर चोट पहुंचाता था.