ETV Bharat / city

बेटी की शादी के लिए लेक्चरर ने बैंक से निकाले रुपए, घर जाकर देखा तो 4 लाख गायब

सीकर के श्रीमाधोपुर कस्बे में मंगलवार को एक लेक्चरर के साथ चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल, लेक्चरर ने बेटी की शादी के लिए रींगस बाजार में स्थित बैंक से 4 लाख रुपए निकाले. जैसे ही वह बाइक के थैले में आकर रुपए रखे, उसके तुरंत बाद थैले में से रुपए गायब हो गए.

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 5:13 PM IST

crime news  sikar news  crime in rajasthan  lecturer steals 4 lakh rupees  lecturer daughter wedding  सीकर न्यूज  श्रीमाधोपुर न्यूज  चोरी  बेटी की शादी  4 लाख रुपए चोरी
लेक्चरर से लाख रुपए की चोरी

श्रीमाधोपुर (सीकर). श्रीमाधोपुर कस्बे में एक स्कूल लेक्चरर के बाजार में से चार लाख रुपए उड़ा लिए. लेक्चरर महेश चुलेट, बेटे की शादी के लिए रींगस बाजार स्थित एसबीआई बैंक से रुपए निकलवाए थे. जो उन्होंने अपनी बाइक के बैग में रखे थे. लेकिन, घर जाकर देखा तो बैग से रुपए गायब मिले, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है. व्याख्याता को बैंक के बाहर मिले एक युवक पर रुपए उड़ाने का संदेह गहराया हुआ है.

लेक्चरर से लाख रुपए की चोरी

पीड़ित महेश ने बताया, उसने रींगस बाजार स्थित एसबीआई बैंक से चार लाख रुपए निकलवाते ही सीधे अपनी बाइक के बैग में रखे थे, जिसके बाद वह बैंक से घर की ओर रवाना होने लगा तो एक युवक उनके बाइक के सामने आकर गया, जिसे सामने से हटने के लिए दो-तीन बार कहा, लेकिन वह तुरंत नहीं हटा. महेश ने बाइक को उसके पास के छुते हुए निकालकर घर के लिए रवाना हो गया. इसके बाद वह सीधे घर पहुंचे तो रुपए गायब मिले.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: कामां में गैस एजेंसी से चोरी की गई टाटा गाड़ी बरामद, चोर चिन्हित

आशंका है कि युवक ने बाइक के सामने आकर उनका ध्यान अपनी ओर डायर्वट कर लिया और इसी दौरान ही बाइक से किसी ने रुपए निकाल लिए, जो उस युवक का साथी भी हो सकता है. फिलहाल, पुलिस नजदीकी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: पाली: बड़े वाहनों की चोरी करने वाली गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार

10 दिन पहले दुकान से उड़ाए थे रुपए

श्रीमाधोपुर में 10 दिन पहले तीन अप्रैल को भी दो बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े एक किराने की दुकान से एक लाख रुपए उड़ा लिए थे. जहां उसने दुकानदार को गुमराह कर गल्ले से 500-500 रुपयों की दो गड्डी गल्ले से पार कर ली थी.

श्रीमाधोपुर (सीकर). श्रीमाधोपुर कस्बे में एक स्कूल लेक्चरर के बाजार में से चार लाख रुपए उड़ा लिए. लेक्चरर महेश चुलेट, बेटे की शादी के लिए रींगस बाजार स्थित एसबीआई बैंक से रुपए निकलवाए थे. जो उन्होंने अपनी बाइक के बैग में रखे थे. लेकिन, घर जाकर देखा तो बैग से रुपए गायब मिले, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है. व्याख्याता को बैंक के बाहर मिले एक युवक पर रुपए उड़ाने का संदेह गहराया हुआ है.

लेक्चरर से लाख रुपए की चोरी

पीड़ित महेश ने बताया, उसने रींगस बाजार स्थित एसबीआई बैंक से चार लाख रुपए निकलवाते ही सीधे अपनी बाइक के बैग में रखे थे, जिसके बाद वह बैंक से घर की ओर रवाना होने लगा तो एक युवक उनके बाइक के सामने आकर गया, जिसे सामने से हटने के लिए दो-तीन बार कहा, लेकिन वह तुरंत नहीं हटा. महेश ने बाइक को उसके पास के छुते हुए निकालकर घर के लिए रवाना हो गया. इसके बाद वह सीधे घर पहुंचे तो रुपए गायब मिले.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: कामां में गैस एजेंसी से चोरी की गई टाटा गाड़ी बरामद, चोर चिन्हित

आशंका है कि युवक ने बाइक के सामने आकर उनका ध्यान अपनी ओर डायर्वट कर लिया और इसी दौरान ही बाइक से किसी ने रुपए निकाल लिए, जो उस युवक का साथी भी हो सकता है. फिलहाल, पुलिस नजदीकी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: पाली: बड़े वाहनों की चोरी करने वाली गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार

10 दिन पहले दुकान से उड़ाए थे रुपए

श्रीमाधोपुर में 10 दिन पहले तीन अप्रैल को भी दो बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े एक किराने की दुकान से एक लाख रुपए उड़ा लिए थे. जहां उसने दुकानदार को गुमराह कर गल्ले से 500-500 रुपयों की दो गड्डी गल्ले से पार कर ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.