ETV Bharat / city

Special: कजोड़ मल बगड़िया के हैरतअंगेज कारनामें आपको देखने चाहिए... - Sikar News

सीकर जिले के भढाढर गांव के रहने वाले कजोड़ मल बगड़िया कई बार लिम्का बुक में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं. कजोड़ मल ऐसे खतरनाक स्टंट करते हैं जो शायद ही कोई कर सकता है. वे अपने स्टंट की वजह से कई बार विदेश भी जा चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Kajod Mal Bagadia Latest News,  Lift 125 kg with beard.  Kajod Mal Bagadia News
कजोड़ मल बगड़िया के हैरतअंगेज कारनामे
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 7:44 PM IST

सीकर. उम्र करीब 6 दशक और शरीर 20 साल के युवक जैसा. कारनामे तो ऐसे हैं कि 20 साल का युवक भी इनके जैसा कर नहीं सकता. यह शख्स है सीकर जिले के भढाढर गांव के रहने वाले कजोड़ मल बगड़िया. कई बार लिम्का बुक में नाम दर्ज करवा चुके कजोड़ मल ऐसे खतरनाक स्टंट करते हैं जो शायद ही कोई कर सकता है. वे अपने स्टंट की वजह से कई बार विदेश भी जा चुके हैं.

कजोड़ मल बगड़िया के हैरतअंगेज कारनामे

कजोड़ मल बगड़िया इतनी उम्र होने के बाद भी इतना तेज दौड़ते हैं कि लोग उन्हें देखते रह जाते हैं. इनका सबसे बड़ा स्टंट यह है कि यह खुद को फंदा लगाकर फांसी पर झूल जाते हैं और फिर वापस उतर जाते हैं, लेकिन मरते नहीं हैं. यह उनका सबसे खतरनाक स्टंट है. इसके अलावा भी कजोड़ मल ने कई तरह के स्टंट कर कारनामा किया है. आज भी वे इस उम्र में सभी तरह के स्टंट कर सकते हैं.

पढ़ें- SPECIAL: भीलवाड़ा वासियों के लिए हरनी महादेव की पहाड़ी बनी 'प्राणवायु'

बगड़िया अपनी दाढ़ी से 125 किलो तक वजन उठा सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने दांतों से 80 किलो तक वजन उठाने का कारनामा भी किया है. वैसे दौड़ने में इनको महारत हासिल है और सिंगापुर में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इसके साथ-साथ खुद के शरीर को मुर्गे की तरह बना कर 500 बार दाना चुगने जैसा स्टंट करते हैं.

Kajod Mal Bagadia Latest News,  Lift 125 kg with beard.  Kajod Mal Bagadia News
दाढ़ी से उठा रहा 125 किलो वजन

खुद से किया दांतों का इलाज

कजोड़ मल बताते हैं कि करीब 20 साल पहले उनके दांत खराब हो गए थे और हिलने लग गए. इसके बाद उन्होंने पेड़-पौधों की छाल से खुद के दांतों का इलाज किया और उन्हीं दांतों से वजन उठाने का कारनामा किया.

यह है फिटनेस का राज

कजोड़ मल का कहना है कि उनकी फिटनेस उन्होंने खुद ही बनाई है और इसमें कोई बहुत बड़ा राज नहीं है. सुबह से शाम तक मेहनत करते हैं और घर का जितना भी काम होता है, वे खुद ही पूरा काम करते हैं. इसके अलावा जहां भी खड़े होते हैं, अपने हाथ-पैर हिलाते रहते हैं और कभी भी निष्क्रिय नहीं रहते. उन्होंने बताया कि वे जमीन पर सोते हैं और कई बार तो मिट्टी पर ही सो जाते हैं.

Kajod Mal Bagadia Latest News,  Lift 125 kg with beard.  Kajod Mal Bagadia News
कजोड़ मल बगड़िया के हैरतअंगेज कारनामे

जो मिलता है वही खा लेते हैं

कजोड़ मल बगड़िया का कहना है कि उनका खाना भी कोई स्पेशल नहीं होता है. घर में जो भी मिलता है खा लेते हैं. घर में चाहे कितने दिन की पुरानी रोटी हो, वे उसे भी खा लेते हैं. साथ ही दूध-दही भी खाते हैं. उन्होंने बताया कि अगर रोटी नहीं बनी हुई होती है तो बाजरे के आटे को घोल कर पी जाते हैं.

Kajod Mal Bagadia Latest News,  Lift 125 kg with beard.  Kajod Mal Bagadia News
कजोड़ मल बगड़िया

पढ़ें- SPECIAL: धौलपुर का ऐतिहासिक शिव मंदिर प्रशासन और सरकार की अनदेखी का हो रहा शिकार

रेलवे में करते थे नौकरी

बता दें कि कजोड़ मल रेलवे में नौकरी करते थे और वहां से सेवानिवृत्त हुए हैं. नौकरी के दौरान भी वह इस तरह के स्टंट करते रहते थे और रिटायरमेंट के बाद तो पूरे दिन यही चलता है. अभिनेत्री राखी सावंत के टीवी शो अजब देश की गजब कहानी में कजोड़ ने जमीन से 50 फीट उपर बांधे गए रस्से से दांतों के सहारे लटक कर प्रदर्शन किया था.

सीकर. उम्र करीब 6 दशक और शरीर 20 साल के युवक जैसा. कारनामे तो ऐसे हैं कि 20 साल का युवक भी इनके जैसा कर नहीं सकता. यह शख्स है सीकर जिले के भढाढर गांव के रहने वाले कजोड़ मल बगड़िया. कई बार लिम्का बुक में नाम दर्ज करवा चुके कजोड़ मल ऐसे खतरनाक स्टंट करते हैं जो शायद ही कोई कर सकता है. वे अपने स्टंट की वजह से कई बार विदेश भी जा चुके हैं.

कजोड़ मल बगड़िया के हैरतअंगेज कारनामे

कजोड़ मल बगड़िया इतनी उम्र होने के बाद भी इतना तेज दौड़ते हैं कि लोग उन्हें देखते रह जाते हैं. इनका सबसे बड़ा स्टंट यह है कि यह खुद को फंदा लगाकर फांसी पर झूल जाते हैं और फिर वापस उतर जाते हैं, लेकिन मरते नहीं हैं. यह उनका सबसे खतरनाक स्टंट है. इसके अलावा भी कजोड़ मल ने कई तरह के स्टंट कर कारनामा किया है. आज भी वे इस उम्र में सभी तरह के स्टंट कर सकते हैं.

पढ़ें- SPECIAL: भीलवाड़ा वासियों के लिए हरनी महादेव की पहाड़ी बनी 'प्राणवायु'

बगड़िया अपनी दाढ़ी से 125 किलो तक वजन उठा सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने दांतों से 80 किलो तक वजन उठाने का कारनामा भी किया है. वैसे दौड़ने में इनको महारत हासिल है और सिंगापुर में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इसके साथ-साथ खुद के शरीर को मुर्गे की तरह बना कर 500 बार दाना चुगने जैसा स्टंट करते हैं.

Kajod Mal Bagadia Latest News,  Lift 125 kg with beard.  Kajod Mal Bagadia News
दाढ़ी से उठा रहा 125 किलो वजन

खुद से किया दांतों का इलाज

कजोड़ मल बताते हैं कि करीब 20 साल पहले उनके दांत खराब हो गए थे और हिलने लग गए. इसके बाद उन्होंने पेड़-पौधों की छाल से खुद के दांतों का इलाज किया और उन्हीं दांतों से वजन उठाने का कारनामा किया.

यह है फिटनेस का राज

कजोड़ मल का कहना है कि उनकी फिटनेस उन्होंने खुद ही बनाई है और इसमें कोई बहुत बड़ा राज नहीं है. सुबह से शाम तक मेहनत करते हैं और घर का जितना भी काम होता है, वे खुद ही पूरा काम करते हैं. इसके अलावा जहां भी खड़े होते हैं, अपने हाथ-पैर हिलाते रहते हैं और कभी भी निष्क्रिय नहीं रहते. उन्होंने बताया कि वे जमीन पर सोते हैं और कई बार तो मिट्टी पर ही सो जाते हैं.

Kajod Mal Bagadia Latest News,  Lift 125 kg with beard.  Kajod Mal Bagadia News
कजोड़ मल बगड़िया के हैरतअंगेज कारनामे

जो मिलता है वही खा लेते हैं

कजोड़ मल बगड़िया का कहना है कि उनका खाना भी कोई स्पेशल नहीं होता है. घर में जो भी मिलता है खा लेते हैं. घर में चाहे कितने दिन की पुरानी रोटी हो, वे उसे भी खा लेते हैं. साथ ही दूध-दही भी खाते हैं. उन्होंने बताया कि अगर रोटी नहीं बनी हुई होती है तो बाजरे के आटे को घोल कर पी जाते हैं.

Kajod Mal Bagadia Latest News,  Lift 125 kg with beard.  Kajod Mal Bagadia News
कजोड़ मल बगड़िया

पढ़ें- SPECIAL: धौलपुर का ऐतिहासिक शिव मंदिर प्रशासन और सरकार की अनदेखी का हो रहा शिकार

रेलवे में करते थे नौकरी

बता दें कि कजोड़ मल रेलवे में नौकरी करते थे और वहां से सेवानिवृत्त हुए हैं. नौकरी के दौरान भी वह इस तरह के स्टंट करते रहते थे और रिटायरमेंट के बाद तो पूरे दिन यही चलता है. अभिनेत्री राखी सावंत के टीवी शो अजब देश की गजब कहानी में कजोड़ ने जमीन से 50 फीट उपर बांधे गए रस्से से दांतों के सहारे लटक कर प्रदर्शन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.