सीकर. जिले में पंचायती राज चुनाव की तैयारियां जोरों पर है, ऐसे में चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारी प्रशासन के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. कई कर्मचारी समय पर ड्यूटी में नहीं पहुंच रहे हैं, तो कुछ अभद्रता से बाज नहीं आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को सीकर में डाइट में चुनाव के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था. इस प्रशिक्षण में काफी कर्मचारी नहीं पहुंचे. वहीं इसी दौरान एक कर्मचारी ने तो प्रशिक्षक से ही बदतमीजी कर दी और प्रशिक्षण पर सवाल उठा दिए.
सीकर के एसके अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग कर्मचारी रामनिरंजन ने प्रशिक्षक से अभद्रता की. इसके बाद यह मामला जिला निर्वाचन अधिकारी तक पहुंच गया और उन्होंने कर्मचारी को नोटिस जारी कर तलब किया है.
पढ़ेंः सीकर: रींगस थाना पुलिस ने जीप चोरी के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
एडीएम जयप्रकाश ने बताया कि निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों की लापरवाही की कई खबरें सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि अब सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि कोई भी लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी. जो भी कर्मचारी समय पर चुनाव कार्य में लगी ड्यूटी में शामिल नहीं होंगे, उनके खिलाफ सीसीए नियम और निर्वाचन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.