सीकर. शहर के ईदगाह इलाके में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के मामले में अब पुलिस ने उसके पति पर केस दर्ज किया है. महिला का पति उसे रामगंज से सीकर लेकर आया था.
जानकारी के मुताबिक सीकर के कोतवाली थाने के कांस्टेबल दिलीप ने मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि मोहम्मद इस्माइल ने अपने परिचित आनंद की एंबुलेंस को जयपुर भेजा और वहां से रामगंज इलाके से अपनी पत्नी और बेटी को बुलवाया. इसके बाद जब जांच की गई तो इस्माइल की पत्नी कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाई गई.
पढ़ेंः राज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत
जिसके बाद उसे जयपुर रैफर किया गया है. पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद इस्माइल के अलावा एंबुलेंस के ड्राइवर आनंद को भी आरोपी बनाया है. फिलहाल दोनों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में जांच की जा रही है. बता दें कि इस्माइल खुद भी आइसोलेशन में है. पुलिस का कहना है कि उसके ठीक होने के बाद मुकदमे में आगे की कार्रवाई की जाएगी. जबकि एंबुलेंस ड्राइवर आनंद की पुलिस तलाश कर रही है.