सीकर. देश में चल रहे किसान आंदोलन के तहत राष्ट्रव्यापी चक्का जाम के आह्वान के चलते सीकर जिले में भी शनिवार को जगह-जगह स्टेट और नेशनल हाईवे जाम किए गए. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले विभिन्न स्थानों पर किसानों ने जाम लगाया. 3 घंटे तक हजारों वाहन जाम में फंसे रहे.
सीकर में पहले किसान संगठनों ने 30 स्थान चिन्हित किए थे, जहां पर जाम लगाया जाना था, लेकिन इसके बाद जिले में जगह-जगह किसान संगठन सड़क पर उतरे और जाम लगा दिया. जिले के एनएच 52 पर स्थित रसीदपुरा और अखेपुरा टोल पर ज्यादा लोग इकट्ठे हुए और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसके अलावा एनएच 11 और एनएच 65 पर भी लंबा जाम लगाया गया. जाम की सूचना पहले से होने की वजह से बस और ऑटो हाईवे पर नहीं चले और 12 बजे तक थम गए. लंबी दूरी से आने वाले लोग जाम में फंस गए. इसके साथ-साथ ट्रकों की वजह से लंबा जाम लगा.
किसान संगठनों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार कानून वापस नहीं लेगी, तब तक यहां भी आंदोलन जारी रहेगा. चक्का जाम के बाद किसान संगठनों ने जिले के सभी टोल फ्री करवा दिए और अनिश्चित काल के लिए इनको बंद किया गया है. किसान नेताओं का कहना है कि जब तक दिल्ली में आंदोलन चलेगा, तब तक टोल बंद रहेंगे.