सीकर. सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि आने वाले बजट में प्रदेश सरकार किसानों और युवाओं के लिए की गई घोषणा को पूरा करे. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार तो अपना काम कर रही है लेकिन राज्य सरकार को भी किसानों के हित के लिए कदम उठाने पड़ेंगे.
सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने रविवार को सीकर कलेक्ट्रेट में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा गहलोत सरकार किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे को बनाकर सत्ता में आई थी. इसलिए उनकी पहली जिम्मेदारी है कि जो 10 जुलाई को बजट आने वाला है उसमें किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की जाए.
सांसद ने कहा कि गहलोत सरकार ने युवाओं से भी बेरोजगारी भत्ते का वादा किया था लेकिन उनको भी अभी तक भता नहीं मिला है. केंद्र सरकार किसानों के हित में काम कर रही है लेकिन राज्य सरकार को केंद्र के साथ मिलकर काम करना होगा, तभी किसानों का भला हो सकता है. सांसद ने कहा कि सीकर में हर्ष पर्वत जीण माता खाटू श्याम जी और सालासर धाम को मिलाकर एक पर्यटन सर्किट बनाया जाएगा. इसके लिए सरकार से बातचीत चल रही है.