ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: रासायनिक खेती से तौबा! घटती उर्वरक क्षमता से किसान परेशान - sikar news

सीकर की दांतारामगढ़ तहसील के अलोदा और लाडपुर गांव में ईटीवी भारत की टीम ने जैविक खेती को लेकर सरकारी प्रयासों की जमीनी हकीकत को करीब से समझा, जहां उन्नत किसानों में जमीन की घटती उर्वरक क्षमता के चलते हो रहे नुकसान की चिंता नजर आई.

organic farming in Rajasthan, Farmers organic farming
जैविक खेती करने वाले किसानों के लिए सरकारी स्कीम
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 6:43 PM IST

सीकर. देश की बढ़ती आबादी के साथ ही खाद्य पदार्थों की बढ़ती मांग केन्द्र से लेकर राज्य सरकारों की चिंता का हिस्सा रही है. खेती में सालों से यूज हो रहे रासायनिक पदार्थों के इस्तेमाल से जमीन के ऊवर्क क्षमता में आई कमी भी कृषि विशेषज्ञों के साथ ही सरकारों की नींद उड़ा चुकी है. जब ईटीवी भारत ने कृषि विशेषज्ञों की राय जानी तो ये सामने आया, कि उर्वरक और कीटनाशक के सही इस्तेमाल की जानकारी नहीं होने से ना सिर्फ किसान को बल्कि खेती के लिये इस्तेमाल होने वाली जमीन को भी नुकसान पहुंच रहा है.

organic farming in Rajasthan, Farmers organic farming
जिले में कृषि पर्यवेक्षकों के पदों की सूची

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: जैविक खेती किसानों और स्वास्थ्य के लिए वरदान... मिलिए झालावाड़ के प्रभु लाल साहू से

कीटनाशक दवा विक्रेताओं की सलाह पर किसान करते हैं खेती
ये बात भी सामने आई, कि किसान, कीटनाशक दवा विक्रेताओं की सलाह का इस्तेमाल खेती में करते हैं, जिसका कोई सैट फॉर्मूला नहीं होता है. ऐसे में जमीन बंजर होने की कगार पर है. इसके लिये बाकायदा कृषि विभाग ने पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की है, लेकिन प्रदेशभर में इनके पद रिक्त होने के कारण सरकारी और विशेषज्ञों की सलाह की जगह किसान को दवा बेचने वाले व्यापारियों की सीख पर चलना पड़ता है और इसका नुकसान भी होता है. हमने जब सीकर जिले में कृषि पर्यवेक्षकों की पदों को लेकर जानकारी जुटाई , तो पता चला कि बड़ी संख्या में यहां कृषि पर्यवेक्षकों के पद खाली पड़े हैं. एक अनुमान के मुताबिक प्रदेशभर में कृषि दवा विक्रेताओं की 8 हजार के आस-पास गैर सरकारी दुकानें हैं. जिनसे 75 फीसदी किसान सलाह लेकर अपने खेतों में खाद और दवा के नाम पर रसायनों का इस्तेमाल करते हैं. नतीजतन एक बारगी जमीन से बेहतर उपज भले ही मिल जाती है, लेकिन जमीन की उर्वरक क्षमता खत्म हो जाती है.

कृषि पर्यवेक्षक किसानों को देते हैं खाद-बीज की जानकारी
जिस गांव में ईटीवी भारत की टीम पहुंची, वहां धरातल पर सरकारी प्रयास तोषजनक रहे. सरकारी स्कीम के तहत हर पंचायत में करीब 50 हैक्टेयर जमीन का चुनाव करना होता है. जिसमें 25 हजार रुपए सालाना की मदद के हिसाब से हर एक हैक्टेयर पर एक किसान को चुना जाता है. कृषि पर्यवेक्षक इन किसानों को ना सिर्फ समय पर बेहतर खाद-बीज के चुनाव की जानकारी देते हैं, बल्कि मौसम के हिसाब से ऑर्गेनिक प्रोसेस से तैयार कीटनाशक के छिड़काव और मात्रा को भी बताते हैं. खुद किसान भी मानते हैं, कि इससे उनकी लागत में कमी आई और खेत की मिट्टी में गुणवत्ता बढ़ी है.

पढ़ें- Exclusive: पद्मश्री से सम्मानित किसान जगदीश पारीक के खेती में अनूठे प्रयोग...ईटीवी भारत को बताया कैसे करते हैं जैविक खेती

परंपरागत तरीके से खेती के लिए जागरुरक
कृषि पर्यवेक्षक क्षेत्र का लगातार दौरा करते हैं और किसानों को सभी जानकारी देते हैं. प्रोग्रेसिव फार्मर का चयन पहले आओ और पहले पाओ की स्कीम के आधार पर किया जाता है. जिसमें किसानों को केमिकल आधारित खेती ना करके परंपरागत तरीके से खेती के लिये जागरूक किया जाता है, ताकी कम लागत में बेहतर उपज को हासिल किया जा सके. सरकार ऐसे में किसानों को बीज , केंचुआ खाद और उपकरण देती है.

जैविक खेती करने वाले किसानों के लिए सरकारी स्कीम
सरकार किसानों को जैविक कीटनाशी और फंजीसाइड मुहैया कराने का दावा करती है, लेकिन कई बार पदों के खाली रहने के कारण ये सलाह जरूरतमंद किसान तक नहीं पहुंच पाती है. जैविक खाद और बीज के इस्तेमाल के बाद पेस्टिसाइड के तौर पर केमिकल का इस्तेमाल इस पूरे मकसद पर पानी फेर देता है. ऐसे हालात में या तो किसान को दवा विक्रेताओं के आधे-अधूरे ज्ञान पर निर्भर रहना होता है या फिर पड़ोसी किसान की सीख पर चलना होता है, जिससे वो संभावित नुकसान को टाल नहीं पाता है.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: मिलिए खेती के 'जादूगर' पद्मश्री जगदीश पारीक से, जिसने धोरों में नामुमकिन को किया मुमकिन

मिट्टी में जिंक भरपूर, लेकिन आयरन की कमी
एक दशक पहले सरकार की तरफ से प्रदेश के खेतों में हुए मिट्टी परीक्षण के दौरान ज्यादातर नमूनों में जिंक की कमी मिली थी, जिसे पूरा करने के लिये जिप्सम डालने की अनुशंसा की गई थी. एक योजना चलाकर एक जिप्सम के बैग पर किसानों को 50% तक का अनुदान दिया गया था. किसानों ने भी योजना का फायदा लिया और मिट्टी में जिंक की कमी को पूरा किया, लेकिन आयरन की कमी हो गई और पकने से पहले ही फसल खराब होने लगी है.

सीकर. देश की बढ़ती आबादी के साथ ही खाद्य पदार्थों की बढ़ती मांग केन्द्र से लेकर राज्य सरकारों की चिंता का हिस्सा रही है. खेती में सालों से यूज हो रहे रासायनिक पदार्थों के इस्तेमाल से जमीन के ऊवर्क क्षमता में आई कमी भी कृषि विशेषज्ञों के साथ ही सरकारों की नींद उड़ा चुकी है. जब ईटीवी भारत ने कृषि विशेषज्ञों की राय जानी तो ये सामने आया, कि उर्वरक और कीटनाशक के सही इस्तेमाल की जानकारी नहीं होने से ना सिर्फ किसान को बल्कि खेती के लिये इस्तेमाल होने वाली जमीन को भी नुकसान पहुंच रहा है.

organic farming in Rajasthan, Farmers organic farming
जिले में कृषि पर्यवेक्षकों के पदों की सूची

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: जैविक खेती किसानों और स्वास्थ्य के लिए वरदान... मिलिए झालावाड़ के प्रभु लाल साहू से

कीटनाशक दवा विक्रेताओं की सलाह पर किसान करते हैं खेती
ये बात भी सामने आई, कि किसान, कीटनाशक दवा विक्रेताओं की सलाह का इस्तेमाल खेती में करते हैं, जिसका कोई सैट फॉर्मूला नहीं होता है. ऐसे में जमीन बंजर होने की कगार पर है. इसके लिये बाकायदा कृषि विभाग ने पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की है, लेकिन प्रदेशभर में इनके पद रिक्त होने के कारण सरकारी और विशेषज्ञों की सलाह की जगह किसान को दवा बेचने वाले व्यापारियों की सीख पर चलना पड़ता है और इसका नुकसान भी होता है. हमने जब सीकर जिले में कृषि पर्यवेक्षकों की पदों को लेकर जानकारी जुटाई , तो पता चला कि बड़ी संख्या में यहां कृषि पर्यवेक्षकों के पद खाली पड़े हैं. एक अनुमान के मुताबिक प्रदेशभर में कृषि दवा विक्रेताओं की 8 हजार के आस-पास गैर सरकारी दुकानें हैं. जिनसे 75 फीसदी किसान सलाह लेकर अपने खेतों में खाद और दवा के नाम पर रसायनों का इस्तेमाल करते हैं. नतीजतन एक बारगी जमीन से बेहतर उपज भले ही मिल जाती है, लेकिन जमीन की उर्वरक क्षमता खत्म हो जाती है.

कृषि पर्यवेक्षक किसानों को देते हैं खाद-बीज की जानकारी
जिस गांव में ईटीवी भारत की टीम पहुंची, वहां धरातल पर सरकारी प्रयास तोषजनक रहे. सरकारी स्कीम के तहत हर पंचायत में करीब 50 हैक्टेयर जमीन का चुनाव करना होता है. जिसमें 25 हजार रुपए सालाना की मदद के हिसाब से हर एक हैक्टेयर पर एक किसान को चुना जाता है. कृषि पर्यवेक्षक इन किसानों को ना सिर्फ समय पर बेहतर खाद-बीज के चुनाव की जानकारी देते हैं, बल्कि मौसम के हिसाब से ऑर्गेनिक प्रोसेस से तैयार कीटनाशक के छिड़काव और मात्रा को भी बताते हैं. खुद किसान भी मानते हैं, कि इससे उनकी लागत में कमी आई और खेत की मिट्टी में गुणवत्ता बढ़ी है.

पढ़ें- Exclusive: पद्मश्री से सम्मानित किसान जगदीश पारीक के खेती में अनूठे प्रयोग...ईटीवी भारत को बताया कैसे करते हैं जैविक खेती

परंपरागत तरीके से खेती के लिए जागरुरक
कृषि पर्यवेक्षक क्षेत्र का लगातार दौरा करते हैं और किसानों को सभी जानकारी देते हैं. प्रोग्रेसिव फार्मर का चयन पहले आओ और पहले पाओ की स्कीम के आधार पर किया जाता है. जिसमें किसानों को केमिकल आधारित खेती ना करके परंपरागत तरीके से खेती के लिये जागरूक किया जाता है, ताकी कम लागत में बेहतर उपज को हासिल किया जा सके. सरकार ऐसे में किसानों को बीज , केंचुआ खाद और उपकरण देती है.

जैविक खेती करने वाले किसानों के लिए सरकारी स्कीम
सरकार किसानों को जैविक कीटनाशी और फंजीसाइड मुहैया कराने का दावा करती है, लेकिन कई बार पदों के खाली रहने के कारण ये सलाह जरूरतमंद किसान तक नहीं पहुंच पाती है. जैविक खाद और बीज के इस्तेमाल के बाद पेस्टिसाइड के तौर पर केमिकल का इस्तेमाल इस पूरे मकसद पर पानी फेर देता है. ऐसे हालात में या तो किसान को दवा विक्रेताओं के आधे-अधूरे ज्ञान पर निर्भर रहना होता है या फिर पड़ोसी किसान की सीख पर चलना होता है, जिससे वो संभावित नुकसान को टाल नहीं पाता है.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: मिलिए खेती के 'जादूगर' पद्मश्री जगदीश पारीक से, जिसने धोरों में नामुमकिन को किया मुमकिन

मिट्टी में जिंक भरपूर, लेकिन आयरन की कमी
एक दशक पहले सरकार की तरफ से प्रदेश के खेतों में हुए मिट्टी परीक्षण के दौरान ज्यादातर नमूनों में जिंक की कमी मिली थी, जिसे पूरा करने के लिये जिप्सम डालने की अनुशंसा की गई थी. एक योजना चलाकर एक जिप्सम के बैग पर किसानों को 50% तक का अनुदान दिया गया था. किसानों ने भी योजना का फायदा लिया और मिट्टी में जिंक की कमी को पूरा किया, लेकिन आयरन की कमी हो गई और पकने से पहले ही फसल खराब होने लगी है.

Intro:Body:

love


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.