ETV Bharat / city

सीकर: पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से परेशान महिला पहुंची SP कार्यालय, लगाई न्याय की गुहार - Unilateral action of police

सीकर में एक महिला और उसके पति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. ऐसे में पीड़ित महिला के पति को ही पुलिस गिरफ्तार कर ली. वहीं मारपीट करने वालों से आहत होकर महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस की एकतरफा कार्रवाई  सीकर न्यूज  मारपीट  बंधक बनाकर मारपीट  क्राइम इन सीकर  Crime in Sikar  Hostage assault  Beating  Unilateral action of police  Sikar News
लगाई न्याय की गुहार
author img

By

Published : May 25, 2021, 7:22 PM IST

सीकर. धोद थाना इलाके के एक गांव में महिला को बंधक बनाने और उसे छुड़ाने आए पति की ओर से आरोपियों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पति को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन महिला को बंधक बनाकर और उसके साथ अश्लील हरकत करने वाले पांच नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने. साथ ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के चलते बच्ची के साथ एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुहार लगाई है.

बता दें, घटना 13 मई की बताई जा रही है. पति की गिरफ्तारी के बाद महिला ने 16 मई को सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस पर कार्रवाई नहीं होने पर महिला सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें महिलाओं की आपसी मारपीट तथा ट्रैक्टर चलाता हुआ एक व्यक्ति दिख रहा है. इस पर महिलाओं की ओर से लाठियों से हमला किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा: नाला निर्माण के दौरान विवाद में 5 से अधिक लोग घायल, वार्ड पंच के सिर में लगी चोट

दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने मामला दर्ज करवाकर बताया है कि 13 मई को खेती का कार्य करते समय कुछ महिलाएं आईं और उसके साथ मारपीट करने लगीं. फिर उनकी मां भी आकर मारने लगी. दोनों उसे घसीटते हुए अपने खेत में ले गए. जहां पहले से ही दो लोग छुपकर बैठे हुए थे. वहां पांचों ने मिलकर उसे पेड़ से बांध दिया और अश्लील हरकतें करते हुए मारपीट की. इसकी सूचना पीड़ित महिला के पति को मिली तो वह ट्रैक्टर लेकर बचाने आया. जहां उस पर भी लाठियों से हमला कर दिया और उसे भी ट्रैक्टर के सामने पटक दिया. घटना में महिला घायल हो गया, जिसे पति ने बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया. आरोप है, अब भी बंधक बनाने वाले वाला पक्ष पति की अनुपस्थिति में उसे परेशान कर रहा है. घर के बाहर ही 10 लोगों को तैनात कर उसे बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट, 1 युवक की मौत...10 से अधिक लोग घायल

मामले में पीड़ित महिला ने सोमवार को अपनी बच्ची के साथ एसपी ऑफिस पहुंची. जहां उसने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए एसपी से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा देने की मां की. पीड़ित महिला का कहना है, घटना के बाद पुलिस ने उसके पति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. लेकिन बंधक बनाकर उसके और पति के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही.

सीकर. धोद थाना इलाके के एक गांव में महिला को बंधक बनाने और उसे छुड़ाने आए पति की ओर से आरोपियों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पति को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन महिला को बंधक बनाकर और उसके साथ अश्लील हरकत करने वाले पांच नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने. साथ ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के चलते बच्ची के साथ एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुहार लगाई है.

बता दें, घटना 13 मई की बताई जा रही है. पति की गिरफ्तारी के बाद महिला ने 16 मई को सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस पर कार्रवाई नहीं होने पर महिला सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें महिलाओं की आपसी मारपीट तथा ट्रैक्टर चलाता हुआ एक व्यक्ति दिख रहा है. इस पर महिलाओं की ओर से लाठियों से हमला किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा: नाला निर्माण के दौरान विवाद में 5 से अधिक लोग घायल, वार्ड पंच के सिर में लगी चोट

दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने मामला दर्ज करवाकर बताया है कि 13 मई को खेती का कार्य करते समय कुछ महिलाएं आईं और उसके साथ मारपीट करने लगीं. फिर उनकी मां भी आकर मारने लगी. दोनों उसे घसीटते हुए अपने खेत में ले गए. जहां पहले से ही दो लोग छुपकर बैठे हुए थे. वहां पांचों ने मिलकर उसे पेड़ से बांध दिया और अश्लील हरकतें करते हुए मारपीट की. इसकी सूचना पीड़ित महिला के पति को मिली तो वह ट्रैक्टर लेकर बचाने आया. जहां उस पर भी लाठियों से हमला कर दिया और उसे भी ट्रैक्टर के सामने पटक दिया. घटना में महिला घायल हो गया, जिसे पति ने बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया. आरोप है, अब भी बंधक बनाने वाले वाला पक्ष पति की अनुपस्थिति में उसे परेशान कर रहा है. घर के बाहर ही 10 लोगों को तैनात कर उसे बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट, 1 युवक की मौत...10 से अधिक लोग घायल

मामले में पीड़ित महिला ने सोमवार को अपनी बच्ची के साथ एसपी ऑफिस पहुंची. जहां उसने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए एसपी से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा देने की मां की. पीड़ित महिला का कहना है, घटना के बाद पुलिस ने उसके पति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. लेकिन बंधक बनाकर उसके और पति के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.