सीकर. जिले के मरडाटू छोटी गांव में 10 दिन पहले फांसी लगाने से हुई विवाहिता की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. इस मामले में विवाहिता के परिजन गुरुवार को सीकर एसपी से मिले और जांच अधिकारी बदलने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक गांव में 28 जून की रात को मंजू कंवर नाम की महिला की मौत हुई थी. मंजू कमर का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला था. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों द्वारा शव को नीचे उतारा गया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी.
पढ़ेंः मानवीय मूल्यों के आत्मसात से ही पैदा होगा आत्मविश्वासः राज्यपाल मिश्र
पुलिस ने वक्त मामले को आत्महत्या का मान कर पोस्टमार्टम करवा दिया था. अब इस मामले में परिजनों का आरोप है कि मंजू कंवर की हत्या की गई थी और उसके बाद शव को फंदे पर लटकाया गया था. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर जांच अधिकारी बदलने की मांग की है. उनका आरोप है कि जांच अधिकारी इस मामले में सही जांच नहीं कर रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक ने उन्हें जल्द ही दूसरे अधिकारी से जांच करवाकर मामले का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है. वहीं परिजनों का कहना है कि अगर 7 दिन में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी.