ETV Bharat / city

सीकरः जनता की जागरूकता आ रही काम, 65 प्रवासी पॉजिटिव...लेकिन किसी से दूसरे में नहीं फैला संक्रमण

कोरोना रोकथान के प्रति सीकर की जनता काफी जागरूक है. इसका साफ परिणाम है जिले में कोरोना के घटते आंकड़े. होम क्वॉरेंटाइन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना और सैनिटाइजर का प्रयोग सीकर की जनता बखूबी कर रही है. इसके साथ-साथ और क्या किया यहां की जनता ने कोरोना रोकने के लिए पढ़े इस खास खबर में.

सीकर कोरोना अपडेट, sikar corona update
जनता की जागरूकता से सीकर में हारेगा कोरोना
author img

By

Published : May 24, 2020, 4:28 PM IST

सीकर. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार का पूरा अमला जुटा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और पुलिस अपने अपने स्तर पर इस महामारी से लड़ने में जुटे हैं. लेकिन जब तक आम जन जागरूकता नहीं दिखाएगा तब तक इससे बच पाना मुश्किल है. आमजन की जागरूकता की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में सीकर में सुखद परिणाम देखने को मिले हैं. जिले में पहले भी कोरोनावायरस ज्यादा पैर नहीं पसार पाया.

जनता की जागरूकता से सीकर में हारेगा कोरोना

लेकिन, जब प्रवासी आए तो अचानक मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा. क्योंकि ज्यादातर लोग महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से आए थे. जो संक्रमित होकर पहुंचे थे. लेकिन आमजन की जागरूकता इस बात का परिणाम है की सीकर में एक भी प्रवासी ने संक्रमण नहीं फैलाया. हालांकि इसमें प्रशासन के प्रयास भी कुछ हद तक अच्छे रहे. लेकिन जनता की जागरूकता के बिना यह मुमकिन नहीं था.

पढ़ें- प्रदेश के 167 ब्लॉक में खुलेंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल: शिक्षा मंत्री डोटासरा

पॉजिटिव लोगों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सीकर जिले में कुल 79 पॉजिटिव आए हैं. जिनमें से 65 लोग प्रवासी हैं. इनमें से ज्यादातर लोग महाराष्ट्र और गुजरात से आए थे. जिले के 65 पॉजिटिव प्रवासी लोगों की बात करें तो उनमें से केवल एक व्यक्ति के घर का दूसरा सदस्य पॉजिटिव पाया गया. वह भी इसलिए पॉजिटिव आया क्योंकि घर में क्वॉरेंटाइन करने के लिए ज्यादा जगह नहीं थी.

सीकर कोरोना अपडेट, sikar corona update
जनता की जागरूकता से सीकर में हारेगा कोरोना

95 फीसदी लोग कर रहे हैं होम क्वॉरेंटाइन का पालन

बाहर से आए लोग होम क्वॉरेंटाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं. इसके लिए 2 दिन पहले पुलिस और प्रशासन ने आकस्मिक निरीक्षण करवाया. इस निरीक्षण से बहुत ही सुखद आंकड़े निकले और 95 फीसदी लोग इसका पालन करते हुए पाए गए. ज्यादातर प्रवासी गांव में आए थे और गांव के लोगों ने पूरी जागरूकता दिखाते हुए उन्हें घर में ही रोक कर रखा. वहीं प्रवासी खुद भी बाहर नहीं निकले.

सीकर कोरोना अपडेट, sikar corona update
जनता की जागरूकता से सीकर में हारेगा कोरोना

लोग तुरंत देते हैं सूचना

सीकर के आला अधिकारी भी अब इस बात को मान रहे हैं की जनता की जागरूकता की वजह से ही संक्रमण नहीं फैला. जहां भी कोई व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करता है तो गांव के लोग तुरंत प्रशासन को सूचना देते हैं.

सीकर कोरोना अपडेट, sikar corona update
जनता की जागरूकता से सीकर में हारेगा कोरोना

ऐसी ही जागरूकता रही तो जल्द कोरोना मुक्त होगा सीकर

अगर लोगों ने इसी तरह की जागरूकता दिखाई तो सीकर जिला जल्द ही कोरोना मुक्त हो सकेगा. क्योंकि, जो श्रमिक ट्रेन आई थी उसको 14 दिन का समय होने में महज 2 दिन बाकी है. ज्यादातर लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. इसके अलावा अब बाहर से भी बहुत कम लोग आने लगे हैं. इसलिए प्रशासन का प्रयास है की यह जागरूकता बनी रहे.

सीकर. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार का पूरा अमला जुटा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और पुलिस अपने अपने स्तर पर इस महामारी से लड़ने में जुटे हैं. लेकिन जब तक आम जन जागरूकता नहीं दिखाएगा तब तक इससे बच पाना मुश्किल है. आमजन की जागरूकता की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में सीकर में सुखद परिणाम देखने को मिले हैं. जिले में पहले भी कोरोनावायरस ज्यादा पैर नहीं पसार पाया.

जनता की जागरूकता से सीकर में हारेगा कोरोना

लेकिन, जब प्रवासी आए तो अचानक मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा. क्योंकि ज्यादातर लोग महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से आए थे. जो संक्रमित होकर पहुंचे थे. लेकिन आमजन की जागरूकता इस बात का परिणाम है की सीकर में एक भी प्रवासी ने संक्रमण नहीं फैलाया. हालांकि इसमें प्रशासन के प्रयास भी कुछ हद तक अच्छे रहे. लेकिन जनता की जागरूकता के बिना यह मुमकिन नहीं था.

पढ़ें- प्रदेश के 167 ब्लॉक में खुलेंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल: शिक्षा मंत्री डोटासरा

पॉजिटिव लोगों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सीकर जिले में कुल 79 पॉजिटिव आए हैं. जिनमें से 65 लोग प्रवासी हैं. इनमें से ज्यादातर लोग महाराष्ट्र और गुजरात से आए थे. जिले के 65 पॉजिटिव प्रवासी लोगों की बात करें तो उनमें से केवल एक व्यक्ति के घर का दूसरा सदस्य पॉजिटिव पाया गया. वह भी इसलिए पॉजिटिव आया क्योंकि घर में क्वॉरेंटाइन करने के लिए ज्यादा जगह नहीं थी.

सीकर कोरोना अपडेट, sikar corona update
जनता की जागरूकता से सीकर में हारेगा कोरोना

95 फीसदी लोग कर रहे हैं होम क्वॉरेंटाइन का पालन

बाहर से आए लोग होम क्वॉरेंटाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं. इसके लिए 2 दिन पहले पुलिस और प्रशासन ने आकस्मिक निरीक्षण करवाया. इस निरीक्षण से बहुत ही सुखद आंकड़े निकले और 95 फीसदी लोग इसका पालन करते हुए पाए गए. ज्यादातर प्रवासी गांव में आए थे और गांव के लोगों ने पूरी जागरूकता दिखाते हुए उन्हें घर में ही रोक कर रखा. वहीं प्रवासी खुद भी बाहर नहीं निकले.

सीकर कोरोना अपडेट, sikar corona update
जनता की जागरूकता से सीकर में हारेगा कोरोना

लोग तुरंत देते हैं सूचना

सीकर के आला अधिकारी भी अब इस बात को मान रहे हैं की जनता की जागरूकता की वजह से ही संक्रमण नहीं फैला. जहां भी कोई व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करता है तो गांव के लोग तुरंत प्रशासन को सूचना देते हैं.

सीकर कोरोना अपडेट, sikar corona update
जनता की जागरूकता से सीकर में हारेगा कोरोना

ऐसी ही जागरूकता रही तो जल्द कोरोना मुक्त होगा सीकर

अगर लोगों ने इसी तरह की जागरूकता दिखाई तो सीकर जिला जल्द ही कोरोना मुक्त हो सकेगा. क्योंकि, जो श्रमिक ट्रेन आई थी उसको 14 दिन का समय होने में महज 2 दिन बाकी है. ज्यादातर लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. इसके अलावा अब बाहर से भी बहुत कम लोग आने लगे हैं. इसलिए प्रशासन का प्रयास है की यह जागरूकता बनी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.