सीकर. गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में इस बार कई अहम बदलाव किए गए हैं. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं. खासतौर पर कोरोना वायरस को देखते हुए कई बदलाव किए गए हैं. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में बच्चों और बुजुर्गों को शामिल नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम करते थे, लेकिन इस बार उनकी जगह बाहरी कलाकारों को ही बुलाया जाएगा.
पढ़ें: कोरोना पर भारी हौसला...गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने दिल्ली रवाना होंगे राजस्थान के NCC कैडेट्स
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समारोह इस बार भी जिला स्टेडियम में ही आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. विभागों की विभिन्न झांकियों की थीम 19 जनवरी तक तय कर दी जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि जिले के स्कूलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी विचार किया जा रहा है. जल्द ही उनको लेकर भी गाइडलाइन जारी की जाएगी. जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जिला स्टेडियम में 26 जनवरी को सुबह 9:00 बजे शुरू होगा.