श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के पटवारी का बास गांव में सोमवार को एक कैंसर पीडि़त 66 साल के बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में हडक़ंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, बीसीएमओ जेपी सैनी, थानाधिकारी कैलाश चन्द मीणा सहित चिकित्सा विभाग की टीम गांव में पहुंची.
प्रशासन द्वारा गांव की सभी सीमाएं सील करवाकर लोगों की गांव से आवाजाही पूर्ण रूप से बंद करवाई गयी है. गांव में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. प्रशासन द्वारा पीड़ित बुजुर्ग की ट्रेवल हिस्ट्री बनाकर उसके सम्पर्क में आये लोगों की सूची तैयार कर 18 परिजनों के सैंपल लेकर दांच के लिए भेजे हैं, जिनमें से 14 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है वहीं चार लोगों क्वॉरेंटाइन किया गया है.
पढ़ेंः राजस्थान सरकार करेगी प्रवासियों के रेल किराया का भुगतान, CM गहलोत ने TWEET कर दी जानकारी
बीसीएमओ सैनी ने बताया कि बुजुर्ग करीब डेढ साल से कैंसर, हार्ट और अस्थमा की बीमारी से परेशान था. सरपंच प्रतिनिधि सांवरमल ने बताया कि नगर पालिका श्रीमाधोपुर के कर्मचारियों ने गांव में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिडकाव कर गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है.
जयपुर और रींगस में करवाया था इलाज
बीसीएमओ सैनी ने बताया कि मरीज के परिजन 18 अप्रैल को जयपुर के निजी अस्पताल में कैंसर की दवा दिलवाकर लाए थे. उसके बाद 26 अप्रैल और 2 मई को रींगस सीएचसी में इलाज के लिए लेकर गए थे. प्रशासन द्वारा ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर लोगों की पहचान करके उनके सैंपल लिए जा रहे हैं.
पढ़ें- 4 मई से शुरू होगी प्लाज्मा थेरेपी और टेलीमेडिसिन की सुविधा : CM गहलोत
रविवार को लेकर गए थे जयपुर
कैंसर के इलाज के लिए परिजन बुजुर्ग को रविवार को ही थैरेपी के लिए जयपुर के निजी अस्पताल में लेकर गये थे, जहां कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था. सोमवार को आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टी होते ही प्रशासन हरकत में आ गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे
पटवारी का बास गांव के बुजुर्ग में कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल और सीओ रींगस बलराम सिंह मीणा भी पुलिस जाप्ते के साथ गांव पटवारी का बास पहुंचे और पूरे गांव को सील करवा दिया है. वहीं गांव के लोगों को बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है गांव में पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है.
जुड़ी हुई है चैन
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस बुजुर्ग के पुत्र ने श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर कैंटीन चलाता है. लॉकडाउन के चलते कैंटीन तो बंद है पर बुजुर्ग का बेटा सोमवार सुबह रेलवे स्टेशन पर भी आया था, जिसने ड्यूटी बाबू को 1000 रुपये दिए थे.
पढ़ें- जयपुर: शाहपुरा में 4 घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, सुबह 8 से दोपहर 12 का होगा समय
ड्यूटी बाबू ने वही 1000 रुपये गेटमैन को दे दिए और पेटमैन वे रुपए गनमैन को सौंप दिये थे. वहीं स्टेशन पर ड्यूटी कर रही महिला गेटमैन ने भी बुजुर्ग के बेटे को 500 रुपये दिए बताये जा रहे हैं. वहीं बेटे की जांच रिपोर्ट आने पर श्रीमाधोपुर में खतरा बढ़ सकता है.