सीकर. संगठन चुनाव के तहत जिले में भाजपा ने मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. जिसमें 46 मंडल में से 35 में नए अध्यक्ष बना दिए गए है. वहीं जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी ने बताया कि ज्यादातर मंडलों में कार्यकर्ताओं की सर्वसम्मति से मंडल अध्यक्ष घोषित किए गए हैं, हालांकि यह संगठन चुनाव की प्रक्रिया है, लेकिन ज्यादातर कार्यकर्ताओं में आपसी सहमति कर अध्यक्ष के नाम तय किए है.
पढ़ें: जयपुर: बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर मुख्यमंत्री का BJP पर तंज, लापरवाह अधिकारियों को भी खरी-खरी
संघ के कार्यकर्ता रहे हावी
भारतीय जनता पार्टी ने जिन नए मंडल अध्यक्षों की घोषणा की है. उनमें से ज्यादातर में आरएसएस के कार्यकर्ता हावी रहे हैं. वहीं मंडलों में संघ के कार्यकर्ताओं को काफी तवज्जों मिली है और ज्यादातर जगह उन्हें ही अध्यक्ष बनने का मौका मिला है. माना जा रहा है कि आगामी समय पंचायत चुनाव को देखते हुए पार्टी ने विशेष रणनीति बनाई है.