सीकर. आयुर्वेदिक औषधियों की आड़ में शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ट्रक चालक हैं. दोनों आरोपी सीकर से एक आयुर्वेदिक औषधियों के कच्चे माल का व्यापार करने वाले व्यापारी का सामान असम की एक बड़ी कंपनी को सप्लाई करने जा रहे थे. आरोपियों ने औषधियों को खुर्द-बुर्द कर दिया और जो पैसे मिले उनसे शराब खरीद कर बची हुई औषधियों के बीच में रखकर तस्करी कर रहे थे.
पढ़ें: बीकानेर में पुलिस का इकबाल खत्म!, 3 दिन में 5 मर्डर
उद्योग नगर थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि परिवादी वेदप्रकाश अग्रवाल ने केस दर्ज करवाया था कि उसके द्वारा भेजी गई आयुर्वेदिक औषधियां का कच्चा माल असम की फैक्ट्री में नहीं पहुंचा है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस ने दोनों ट्रक ड्राइवरों बलविंदर और सुखविंदर को गिरफ्तार किया, जो हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले हैं.
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपियों ने पहले तो आयुर्वेदिक औषधियों के कच्चे माल को खुर्द-बुर्द कर दिया. फिर आयुर्वेदिक औषधियों की सप्लाई के नकली बिल बनवाकर तीन बार असम में शराब की तस्करी कर चुके थे. इनमें से एक के आरोपी पहले भी मादक पदार्थ तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है और उसे 14 साल की सजा हुई थी लेकिन वह पैरोल पर फरार हो गया था.