दांतारामगढ़ (सीकर). जिला पुलिस की स्पेशल टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. टीम ने नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म (Kidnapping And Rape Case) मामले में सात महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें - Jaipur News : नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले युवक को आजीवन कारावास
रानोली थानाअधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया 16 अप्रैल 2021 को परिवादी ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने जानकारी दी की उसकी नाबालिग पुत्री को उनके पड़ोसी रोहिताश गुर्जर ने गायब कर दिया है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप (Superintendent of Police Kunwar Rashtradeep) के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मूण्ड व सीओ ग्रामीण राजेश आर्य के निर्देशन में थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने स्पेशल टीम का घटन किया था.
सात माह से चल रहा था फरार
एसआई जगदीश सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार, महेश कुमार, महिला कांस्टेबल सुमन, साइबर सेल सीकर कांस्टेबल राकेश कुमार की टीम के अथक प्रयासों से सात महीने से फरार चल रहे अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गठित टीम ने मुखबिर और विश्वास सूत्रों से जानकारी प्राप्त कर फरार चल रहे आरोपी रोहिताश गुर्जर पुत्र छोटुराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- बच्चा अपहरण मामला: आंध्र प्रदेश से केरल लाया गया एक साल का बच्चा
ये है मामला
आरोपी रोहिताश ने सात महीने तक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंदाम दिया था. नाबालिग लड़की को आरोपी के कब्जे से छुड़वाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, गिरफ्तार आरोपी से पुलिस अभी पुलिस पूछताछ कर रही है.