सीकर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी का प्रांतीय अधिवेशन 10 जनवरी से सीकर में आयोजित किया जाएगा. इस अधिवेशन में संगठन के 22 जिलों के पदाधिकारी शामिल होंगे और संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा करेंगे.
एबीवीपी के पदाधिकारियों और भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर लाल रणवा ने सीकर में प्रेस वार्ता में बताया कि 10 जनवरी से जयपुर प्रांत का अधिवेशन सीकर में होगा. जयपुर प्रांत के अधीन 22 जिलों के पदाधिकारी इस अधिवेशन में शामिल होंगे.
पढ़ें- किशोर के साथ कुकर्म का प्रयास...पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि सीकर के सावली रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में ये सम्मेलन आयोजित होगा. इसमें संगठन के पदाधिकारियों में आपस में एक साथ रहने का मौका मिलेगा और कार्यकर्ता भी एक दूसरे से जुड़ेंगे. संगठन का 136वां प्रांतीय सम्मेलन होगा जो सीकर में आयोजित हो रहा है. इस सम्मेलन में विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के साथ साथ भाजपा के भी कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. संगठन के पदाधिकारियों ने कहा सम्मेलन के दौरान कोरोना वायरस की गाइडलाइन का भी पूरा पालन किया जाएगा. प्रेस वार्ता में विद्यार्थी परिषद के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.