ETV Bharat / city

सरिस्का और मुकुंदरा में शिफ्ट होंगे 4 बाघ, रणथंभौर से 6 बाघों को शिफ्ट करने का चल रहा है काम - सरिस्का न्यूज

अलवर में स्थित सरिस्का में आए दिन हो रही बाघों की मौत और कम होती बाघों की संख्या को देखते हुए सरकार ने रणथंभौर से दोनों युवा बाघ सरिस्का में शिफ्ट करने का फैसला लिया है. इसके अलावा 2 बाघ मुकुंदरा और दो अन्य जगहों पर शिफ्ट किए जा सकते हैं. शिफ्टिंग की प्रक्रिया के बाद सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.

सरिस्का न्यूज, sariska news
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 2:58 PM IST

अलवर. बाघ और बाघिनों की मौत के चलते सरिस्का आए दिन विवादों में बना हुआ है. बीते डेढ़ साल में 4 बाघों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं एक बाघ अभी बीमार चल रहा है. उसकी हालात दिनों-दिन खराब होती जा रही है. इन हालातों को देखते हुए सरकार ने सरिस्का में बाघ शिफ्ट करने का फैसला लिया है.

सरिस्का व मुकुंदरा में शिफ्ट होंगे बाघ

रणथंभौर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही बाघों की संख्या के चलते रणथंभौर से 6 बाघ अन्य अभयारण्यों में शिफ्ट किए जाएंगे. इसमें दो बाघ सरिस्का, दो मुकुंदरा और दो अन्य जगहों पर भेजे जाएंगे. सरिस्का के लिए अच्छी खबर के साथ एक परेशान करने वाली भी सूचना है. दरअसल, जिन बाघों को सरिस्का में शिफ्ट किया जाएगा, वो वे बाघ हैं, जो आए दिन रणथंभौर के बाहरी क्षेत्र में चले जाते हैं और अन्य बाघों से संघर्ष करते हैं. ऐसे में सरिस्का में बाघों के आने के बाद थोड़ी परेशानी बढ़ सकती है.

पढ़ेंः सुमन गुर्जर तो महज एक मोहरा, अगर CM गहलोत वाकई गांधीवादी हैं तो जांच कराएं : विधायक लाहोटी

सरिस्का के अधिकारियों की मानें तो नए युवा बाद आने से सरिस्का का कुनबा बढ़ सकता है. क्योंकि सरिस्का के सभी बाघ उम्र दराज हो चुके हैं और कुनबा बढ़ाने में सक्षम नहीं है. ऐसे में देखना होगा कि सरिस्का में कब भाग शिफ्ट किए जाते हैं वह उनसे सरिस्का को फायदा होता है या एक बार फिर से सिरस्का विवादों में आता है.

अलवर. बाघ और बाघिनों की मौत के चलते सरिस्का आए दिन विवादों में बना हुआ है. बीते डेढ़ साल में 4 बाघों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं एक बाघ अभी बीमार चल रहा है. उसकी हालात दिनों-दिन खराब होती जा रही है. इन हालातों को देखते हुए सरकार ने सरिस्का में बाघ शिफ्ट करने का फैसला लिया है.

सरिस्का व मुकुंदरा में शिफ्ट होंगे बाघ

रणथंभौर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही बाघों की संख्या के चलते रणथंभौर से 6 बाघ अन्य अभयारण्यों में शिफ्ट किए जाएंगे. इसमें दो बाघ सरिस्का, दो मुकुंदरा और दो अन्य जगहों पर भेजे जाएंगे. सरिस्का के लिए अच्छी खबर के साथ एक परेशान करने वाली भी सूचना है. दरअसल, जिन बाघों को सरिस्का में शिफ्ट किया जाएगा, वो वे बाघ हैं, जो आए दिन रणथंभौर के बाहरी क्षेत्र में चले जाते हैं और अन्य बाघों से संघर्ष करते हैं. ऐसे में सरिस्का में बाघों के आने के बाद थोड़ी परेशानी बढ़ सकती है.

पढ़ेंः सुमन गुर्जर तो महज एक मोहरा, अगर CM गहलोत वाकई गांधीवादी हैं तो जांच कराएं : विधायक लाहोटी

सरिस्का के अधिकारियों की मानें तो नए युवा बाद आने से सरिस्का का कुनबा बढ़ सकता है. क्योंकि सरिस्का के सभी बाघ उम्र दराज हो चुके हैं और कुनबा बढ़ाने में सक्षम नहीं है. ऐसे में देखना होगा कि सरिस्का में कब भाग शिफ्ट किए जाते हैं वह उनसे सरिस्का को फायदा होता है या एक बार फिर से सिरस्का विवादों में आता है.

Intro:अलवर
सरिस्का में आए दिन हो रही बाघों की मौत व कम होती बाघों की संख्या को देखते हुए सरकार ने रणथंबोर से दोनों युवा बाघ सरिस्का में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। इसके अलावा 2 भाग मुकुंदरा व दो अन्य जगहों पर शिफ्ट किए जा सकते हैं। इनकी योजना पर तेजी से काम चल रहा है। शिफ्टिंग की प्रक्रिया के बाद सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।


Body:बाघ व बाघिन की मौत के चलते सरिस्का आए दिन विवादों में रहता है। बीते डेढ़ सालों में चार बाघों की मौत के मामले सरिस्का में आ चुके हैं। तो वही एक बाघ अभी बीमार चल रहा है। उसकी हालात दिनों दिन खराब हो रही है। इन हालातों को देखते हुए सरकार ने सरिस्का में बाघ शिफ्ट करने का फैसला लिया है। रणथंबोर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही बाघों की संख्या के चलते रणथंबोर से 6 बाघ अन्य अभ्यारण में शिफ्ट किए जाएंगे। इसमें दो बाघ सरिस्का, दो मुकुंदरा व दो अन्य जगहों पर भेजे जाएंगे। सरिस्का के लिए अच्छी खबर के साथ एक परेशान करने वाली भी जानकारी है। दरअसल जिन बाघों को सरिस्का में शिफ्ट किया जाएगा। यह वो बाघ है जो आए दिन रणथंबोर के बाहरी क्षेत्र में चले जाते हैं व अन्य बाघों से संघर्ष करते हैं। ऐसे में सरिस्का में बाघों के आने के बाद थोड़ी परेशानी बढ़ सकती है।


Conclusion:सरिस्का के अधिकारियों की माने तो नए युवा बाद आने से सरिस्का का कुनबा बढ़ सकता है। क्योंकि सरिस्का के सभी बाघ उम्र दराज हो चुके हैं व कुनबा बढ़ाने में सक्षम नहीं है। ऐसे में देखना होगा सरिस्का में कब भाग शिफ्ट किए जाते हैं वह उनसे सरिस्का को फायदा होता है या एक बार फिर से सिरस्का विवादों में आता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.