सीकर. सभापति पद के चुनाव के लिए आज वोटिंग होनी है. इसके मद्देनजर कांग्रेस के सभी पार्षदों को बाड़ेबंदी कर एक रिसोर्ट में ठहराया गया था. रिसोर्ट से एक साथ सभी पार्षद मंगलवार को सुबह बस में सवार होकर, कड़ी सुरक्षा के बीच सीकर नगर परिषद पहुंचे.
बता दें कि सीकर नगर परिषद में 65 वार्ड हैं, इनमें से कांग्रेस को 36 सीटें मिली थी और भाजपा को 18 सीटें मिली थी. लेकिन, कांग्रेस के पाले में पांच निर्दलीय पार्षदों के शामिल होने के बाद, इनकी संख्या बढ़कर 41 हो गई है. वैसे तो बहुमत के लिए महज 33 पार्षद चाहिए थे.
पढ़ें: सीकर: हत्या और दुष्कर्म के मामले में 5 साल से फरार दो हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
इसलिए अब कांग्रेस से सभापति बनना लगभग तय हो गया है. कांग्रेस पार्षदों के साथ स्थानीय विधायक राजेंद्र पारीक भी नगर परिषद पहुंचे और उन्होंने सभी प्रत्याशियों को पार्टी के पक्ष में वोट करने की बात कही.