सीकर. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में सोमवार रात एक वृद्ध की पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है जिनमें से एक अभी फरार है.
उद्योग नगर थाना प्रभारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार देर रात रामलीला मैदान के पास एक थड़ी पर शराब पीकर आए कुछ युवकों का विवाद हो गया था. इन युवकों ने वहां पर थड़ी चलाने वाले ओम सिंह के साथ लड़ाई झगड़ा किया. एक बार तो यह युवक वहां से चले गए थे लेकिन कुछ देर बाद कच्ची बस्ती से काफी संख्या में अपने लोगों को लेकर आए और ओम सिंह पर हमला कर दिया.
ये पढ़ें: सीकरः व्यापार मंडल की ओर से पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित, बैंक डकैती को किया था नाकाम
थानाधिकारी ने बताया की आरोपियों ने दोबारा आकर मृतक के साथ मारपीट की. आरोपियों ने पीट-पीटकर ओम सिंह की हत्या कर दी. इस हमले में ओम सिंह का बेटा रविंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने रविंद्र के बयानों के आधार पर ही 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. जिनमें से चार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
भरतपुर में सब्जी व्यापारी पर फायरिंग
भरतपुर में मंगलवार देर रात दो बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. घायल व्यापारी का कहना है कि वह अपनी बहन के लिए ब्लड लेने गया था, तभी कुछ लोगों ने उसका नाम पूछा और एक के बाद एक तीन गोलियां चला दी.