ETV Bharat / city

फतेहपुर: एक ही परिवार के 19 सदस्य कोरोना संक्रमित - ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिलीप

सीकर के फतेहपुर में गुरुवार एक ही परिवार के 19 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, परिवार के अन्य के 7 सदस्यों को रिपोर्ट निगेटिव आई है.

सीकर समाचार, sikar news
एक ही परिवार के 19 सदस्य कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:49 PM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले की फतेहपुर ब्लॉक के रामगढ़ में गुरुवार को कोरोना का विस्फोट हुआ. कस्बे में गत बुधवार को चिकित्सा विभाग की ओर से 44 सैपल जांच के लिए भिजवाए गए. 44 सैंपल में से 26 पॉजिटिव पाए गए हैं. विभाग के अनुसार 26 पॉजिटिव में से 7 लोग निगेटिव हैं. वहीं, बाकी के 19 जन एक ही परिवार के सदस्य हैं. शेष रोगियों में कोई लक्षण नहीं पाया गया है.

कस्बे के वार्ड संख्या 13 में एक परिवार में कुछ सदस्यों के बुखार होने पर परिवार के 20 सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए थे. इनमें से 19 लोग पॉजिटिव पाए गए. अब एक ही परिवार में एक साथ 19 सदस्यों के संक्रमित पाए जाने पर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.

पढ़ें- सीकर नगर परिषद ने सड़कों की मरम्मत का काम किया शुरू, सभापति ने लिया जायजा

ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिलीप ने बताया कि फतेहपुर ब्लॉक में गुरुवार को 29 लोग पॉजिटिव आए हैं, उनमें से 19 लोग रामगढ़ के एक ही परिवार के हैं. संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट और बफर जोन बनाकर कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग और सैनिटाइजेशन की गतिविधि की गई है. जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढकर 4,178 हो गई है. इनमें से 3,311 स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि 837 व्यक्ति उपचाराधीन हैं. विभाग की ओर से अब तक 87 हजार 296 सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें से 81 हजार 971 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. वहीं, गुरुवार को लिए गए 543 सैंपल प्रक्रियाधीन हैं. सांवली डेडिकेटेड कोरोना अस्पताल में गुरुवार को शहर के एक 58 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई.

फतेहपुर (सीकर). जिले की फतेहपुर ब्लॉक के रामगढ़ में गुरुवार को कोरोना का विस्फोट हुआ. कस्बे में गत बुधवार को चिकित्सा विभाग की ओर से 44 सैपल जांच के लिए भिजवाए गए. 44 सैंपल में से 26 पॉजिटिव पाए गए हैं. विभाग के अनुसार 26 पॉजिटिव में से 7 लोग निगेटिव हैं. वहीं, बाकी के 19 जन एक ही परिवार के सदस्य हैं. शेष रोगियों में कोई लक्षण नहीं पाया गया है.

कस्बे के वार्ड संख्या 13 में एक परिवार में कुछ सदस्यों के बुखार होने पर परिवार के 20 सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए थे. इनमें से 19 लोग पॉजिटिव पाए गए. अब एक ही परिवार में एक साथ 19 सदस्यों के संक्रमित पाए जाने पर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.

पढ़ें- सीकर नगर परिषद ने सड़कों की मरम्मत का काम किया शुरू, सभापति ने लिया जायजा

ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिलीप ने बताया कि फतेहपुर ब्लॉक में गुरुवार को 29 लोग पॉजिटिव आए हैं, उनमें से 19 लोग रामगढ़ के एक ही परिवार के हैं. संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट और बफर जोन बनाकर कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग और सैनिटाइजेशन की गतिविधि की गई है. जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढकर 4,178 हो गई है. इनमें से 3,311 स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि 837 व्यक्ति उपचाराधीन हैं. विभाग की ओर से अब तक 87 हजार 296 सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें से 81 हजार 971 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. वहीं, गुरुवार को लिए गए 543 सैंपल प्रक्रियाधीन हैं. सांवली डेडिकेटेड कोरोना अस्पताल में गुरुवार को शहर के एक 58 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.