ETV Bharat / city

सीकर से 10,000 किसान करेंगे दिल्ली के लिए कूच...RLP तो यही दावा कर रही है - दिल्ली कूच

सीकर में सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पदाधिकारियों ने 26 दिसंबर को होने वाले दिल्ली कूच को लेकर प्रेस वार्ता और लोगों के साथ जनसंपर्क किया. इस दौरान पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली में किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए सीकर से 10,000 लोग रवाना होंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल के साथ भी करीब दो लाख लोग दिल्ली जाएंगे.

सीकर की ताजा हिंदी खबरें, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, National Convenor Hanuman Beniwal
किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए सीकर से 10 हजार किसान करेंगे दिल्ली के लिए कूच
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 5:44 PM IST

सीकर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पदाधिकारियों ने सीकर में 26 दिसंबर को होने वाले दिल्ली कूच के लिए लोगों से जनसंपर्क किया और प्रेस वार्ता की. पार्टी का दावा है कि दिल्ली में किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए सीकर से 10,000 लोग रवाना होंगे.

किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए सीकर से 10 हजार किसान करेंगे दिल्ली के लिए कूच

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र डोरवाल और प्रदेश प्रवक्ता महिपाल महला ने सीकर में पीसी में बताया कि 26 दिसंबर को होने वाले दिल्ली कूच के लिए पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर किसानों से संपर्क कर रहे हैं.

पढ़ें- सीकर: किसान संगठनों ने बंद कराया रिलायंस मार्ट, जान गंवाने वाले किसानों को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल उस दिन दिल्ली कूच करेंगे और उनके साथ करीब दो लाख लोग दिल्ली जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीकर जिला दिल्ली के नजदीक है इस वजह से यहां से ज्यादा से ज्यादा लोग किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए पहुंचेंगे. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पिछले इतने दिन से किसान सड़क पर है, लेकिन कोई भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है और केंद्र सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है. सरकार को तीनों कानून वापस लेने होंगे तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा.

सीकर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पदाधिकारियों ने सीकर में 26 दिसंबर को होने वाले दिल्ली कूच के लिए लोगों से जनसंपर्क किया और प्रेस वार्ता की. पार्टी का दावा है कि दिल्ली में किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए सीकर से 10,000 लोग रवाना होंगे.

किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए सीकर से 10 हजार किसान करेंगे दिल्ली के लिए कूच

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र डोरवाल और प्रदेश प्रवक्ता महिपाल महला ने सीकर में पीसी में बताया कि 26 दिसंबर को होने वाले दिल्ली कूच के लिए पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर किसानों से संपर्क कर रहे हैं.

पढ़ें- सीकर: किसान संगठनों ने बंद कराया रिलायंस मार्ट, जान गंवाने वाले किसानों को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल उस दिन दिल्ली कूच करेंगे और उनके साथ करीब दो लाख लोग दिल्ली जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीकर जिला दिल्ली के नजदीक है इस वजह से यहां से ज्यादा से ज्यादा लोग किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए पहुंचेंगे. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पिछले इतने दिन से किसान सड़क पर है, लेकिन कोई भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है और केंद्र सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है. सरकार को तीनों कानून वापस लेने होंगे तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.