नागौर. जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र में बीते साल 16 नवंबर 2020 को एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में विफल है. मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने नागौर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और मामले में शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.
गौरतलब है कि डेढ़ महीने पहले कुचेरा थाना इलाके के गाजू गांव की महिला सरपंच के पति पर एक विवाहिता से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ था. घटना के बाद से ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. ग्रामीणों ने कुचेरा थानाधिकारी सहित थाना स्टाफ पर आरोपी से सांठगांठ के आरोप लगाए हैं. एसपी के सामने पेश हुए पीड़िता ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
पीड़िता ने एसपी को मामले में बताया कि वह और उसका पति खेत में बने झोपड़ी में रहते हैं. 16 नवंबर की शाम 7:30 बजे ग्राम सरपंच पति वहां आया, उस समय वह घर में अकेली थी. जिसके बाद आरोपी ने अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. विवाहिता ने बताया कि आरोपी ने जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी.
पढे़ं- नागौर में सट्टा कारोबार से जुडे़ व्यक्ति के घर पर फायरिंग, पुलिस मामले की जांच में जुटी
विवाहिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने सरपंच पति सहित 2 लोगों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन आज तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. आरोपी पुलिस की शह मिलने से खुले घूम रहे है. मामले में पीडिता के न्यायालय में 164 के बयान भी दर्ज हो चुके हैं.