ETV Bharat / city

वायरल वीडियो: बाप के साथ मिलकर बेटे ने बेरहमी से की युवक की पिटाई, महिलाओं ने भी साथ दिया - viral video

नागौर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मामले में बाप और बेटे मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिलहाल, वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.

नागौर न्यूज  वायरल वीडियो  बाप बेटे ने की पिटाई  युवक की पिटाई  इंसानियत शर्मसार  Human shame  Young man beaten  Father son beat up  viral video  Nagaur News
पिटाई का वायरल वीडियो
author img

By

Published : May 20, 2021, 11:08 PM IST

Updated : May 20, 2021, 11:20 PM IST

नागौर. रिश्तों की मर्यादा तार-तार करते हुए पारिवारिक कलह में एक व्यक्ति ने अपने पिता के साथ मिलकर एक युवक को बेहरमी से पीटा. युवक की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान घर की महिलाएं भी बाप-बेटे का साथ देती दिख रही हैं. फिलहाल, मामले में केस दर्ज नहीं हुआ है. हालांकि, पादूकलां पुलिस ने दोनों बाप-बेटों को शांति भंग के आरोप में पकड़ा है.

पिटाई का वायरल वीडियो

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है, बाप-बेटे युवक को उसके घर से निकालकर मोहल्ले के बीच चौक में ले जाकर लाठी-डंडों से पीटते दिख रहे हैं. पिट रहा युवक हमलावर व्यक्ति का रिश्ते में भाई बताया जा रहा है. यह घटना पादूकलां थाने के डोडियाना ग्राम की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: चंद रुपयों के लिए सौदागार बने चाचा और भाई, आहत युवती ने आत्महत्या का किया प्रयास

ऐसा बताया जा रहा है, रामप्रसाद चोयल निवासी डोडियाना का किसी बात को लेकर रिश्ते में अपने भाई पप्पूराम चोयल निवासी डोडियाना से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते अचानक बढे़ विवाद में रामप्रसाद चोयल ने अपने पिता पूराराम चोयल के साथ मिलकर पप्पूराम को लाठी डंडों से मारपीट करते हुए घसीटकर उसके घर से बाहर निकाल लिया और मोहल्ले के बीच लाकर जमकर पिटाई कर दी.

नागौर. रिश्तों की मर्यादा तार-तार करते हुए पारिवारिक कलह में एक व्यक्ति ने अपने पिता के साथ मिलकर एक युवक को बेहरमी से पीटा. युवक की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान घर की महिलाएं भी बाप-बेटे का साथ देती दिख रही हैं. फिलहाल, मामले में केस दर्ज नहीं हुआ है. हालांकि, पादूकलां पुलिस ने दोनों बाप-बेटों को शांति भंग के आरोप में पकड़ा है.

पिटाई का वायरल वीडियो

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है, बाप-बेटे युवक को उसके घर से निकालकर मोहल्ले के बीच चौक में ले जाकर लाठी-डंडों से पीटते दिख रहे हैं. पिट रहा युवक हमलावर व्यक्ति का रिश्ते में भाई बताया जा रहा है. यह घटना पादूकलां थाने के डोडियाना ग्राम की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: चंद रुपयों के लिए सौदागार बने चाचा और भाई, आहत युवती ने आत्महत्या का किया प्रयास

ऐसा बताया जा रहा है, रामप्रसाद चोयल निवासी डोडियाना का किसी बात को लेकर रिश्ते में अपने भाई पप्पूराम चोयल निवासी डोडियाना से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते अचानक बढे़ विवाद में रामप्रसाद चोयल ने अपने पिता पूराराम चोयल के साथ मिलकर पप्पूराम को लाठी डंडों से मारपीट करते हुए घसीटकर उसके घर से बाहर निकाल लिया और मोहल्ले के बीच लाकर जमकर पिटाई कर दी.

Last Updated : May 20, 2021, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.