नागौर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सोमवार यानी 23 सितंबर से 25 सितंबर तक स्कूली बच्चों की रैली का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पौधारोपण, चित्रकला निबंध प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे शिरकत करेंगे.
नागौर जिले में पहली बार श्रम पर आधारित थीम के अनुसार नागौर शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए स्वच्छता अभियान के तहत जिले के सभी कार्यालयों को साफ सुथरा बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी के साथ दीवारों पर चित्रकला का आयोजन भी किया जाएगा. इस दौरान निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर बच्चों को गांधी जी के विचारों से परिचित करने के लिए संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. बता दें, कि चित्रकला, निबंध और विचार संगोष्ठी के आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के साथ-साथ शिक्षाविद भी शिरकत करेंगे.
पढ़ें. जयपुर: गैस सिलेंडर चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
इस अवसर पर नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि स्कूली बच्चों की ओर से गांधीजी के जीवन दर्शन को अपनी चित्रकला के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विचार संगोष्ठी में गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने के लिए विचार भी प्रस्तुत किए जाएंगे. गौरतलब है कि महात्मा गांधी की 2 अक्टूबर को मनाई जाने वाली 150 वी जयंती को लेकर प्रदेश सरकार सद्भावना दिवस के रूप में नागौर जिले को सोमवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने के आदेश मिले हैं.जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने निजी स्कूलों के प्रबंधकों की बैठक लेकर सभी स्कूलों में स्कूली बच्चों को गांधी जयंती के मौके पर शिरकत करने के आदेश दिए हैं.