नागौर. अमरपुरा में संत लिखमीदास जी महाराज स्मारक व देव मंदिर लोकार्पण के तीसरे पाटोत्सव के अवसर पर पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज रविवार से होगा. पहले दिन माली-सैनी समाज के राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन नागौर में संत लिखमीदास जी संस्थान में होगा.
प्रतिभा सम्मान समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य, गुजरात के विधायक अनिल माली सहित अनेक जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप में भाग लेंगे. इस प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं, 12वीं, स्नातक और अधिस्नातक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले माली सैनी समाज के छात्र-छात्राओं को छह स्वर्ण, छह रजत और 6 कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- नागौरः डेह को पंचायत समिति का दर्जा देने की मांग फिर तेज, 47 गांवों के लोगों को मिलेगा फायदा
समाज के ऐसे युवा जिनका राज्य व केंद्रीय सेवा में चयन हुआ है, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही बुधवार 4 दिसंबर को भजन संध्या में राष्ट्रवादी भजन सम्राट प्रकाश माली बालोतरा, छंवरलाल गहलोत, रमेश सोलंकी आदि मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे. 5 दिन तक संस्थान में श्रीमद्भागवत कथा भी होगी और मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है. आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.