नागौर. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आईटी केंद्र पर नागौर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार, खींवसर रिटर्निंग अधिकारी, नागौर एसडीएम व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शनिवार को खींवसर उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई. वहीं, मीडिया से बात करते हुए नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि खींवसर उपचुनाव का मतदान 21 अक्टूबर को होगा और 24 अक्टूबर को परिणाम आएगा.
जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जिलेभर में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए सभी एसडीएम, विकास अधिकारी को सरकारी बैनर हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं और नागौर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. आदर्श आचार संहिता चुनाव परिणाम आने तक प्रभावी रहेगी. खींवसर में स्वतंत्र और निष्पक्ष शांतिपूर्ण पारदर्शी तरीके से उपचुनाव को लेकर आज चर्चा हुई.
पढ़ें : राजस्थान में उपचुनाव की घोषणा, खींवसर 15 साल तो मंडावा 10 साल से कांग्रेस की पहुंच से दूर
वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों ने अपने एरिया का भ्रमण करना शुरू कर दिया है. खींवसर विधानसभा का उपचुनाव इस बार बड़ा ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां विधायक से सांसद बने हनुमान बेनीवाल नागौर संसदीय सीट से चुने गए थे.