ETV Bharat / city

नागौर में एक ही दिन में 2 सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत - nagaur road accident

नागौर में गुरुवार को दो सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई. पहले हादसे में 3 युवकों की कार से टकराने से मौत हुई. वहीं एक अन्य कार दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई.

नागौर सड़क हादसा, नागौर की खबर , राजस्थान हिंदी न्यूज, rajasthan news, nagaur road accident
नागौर में एक दिन में 2 सड़क हादसे
author img

By

Published : May 7, 2020, 7:10 PM IST

नागौर. सरकार की और से लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़क हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है. जिले में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई.

नागौर में एक दिन में 2 सड़क हादसे

जानकारी के मुताबिक डीडवाना उपखण्ड के छोटी खाटू के पास गुरुवार सुबह सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. हादसा छोटी खाटू स्थित पेट्रोल पम्प के सामने हुआ. जहां तीन युवक सड़क किनारे खड़े थे. इतने में अनियंत्रित होकर तेज गति से आई एक कार ने तीनों को चपेट में ले लिया.

दुर्घटना की खबर मिलने पर तीनों को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर डीडवाना वृत्ताधिकारी गणेशाराम चौधरी मौके पर पहुंचे. जानकारी मिली है कि तीनों युवक छोटी खाटू के रहने वाले थे. मृतक युवकों की पहचान दीपक (25), पवन (22) और भवानी (21) के रूप में हुई है.

यह भी पढे़ं- विशाखापट्टनम गैस लीक : 11 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

हादसे में मारे गये तीनों युवक दलित समाज से थे. तीनों के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. ऐसे में मृतकों के परिवारों के लिए सहायता राशि की मांग की गई है. मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष बीएल भाटी ने सरकार से मांग की है कि तीनों मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने के साथ-साथ परिवार में एक एक सदस्य को सरकारी सेवा में भी नियुक्ति दी जाए.

वहीं दूसरे हादसे में रोल थाना क्षेत्र के फरौड़ गांव के पास अनियंत्रित होकर कार पलटने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से एक की मौत हो गई. वहीं 3 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

नागौर. सरकार की और से लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़क हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है. जिले में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई.

नागौर में एक दिन में 2 सड़क हादसे

जानकारी के मुताबिक डीडवाना उपखण्ड के छोटी खाटू के पास गुरुवार सुबह सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. हादसा छोटी खाटू स्थित पेट्रोल पम्प के सामने हुआ. जहां तीन युवक सड़क किनारे खड़े थे. इतने में अनियंत्रित होकर तेज गति से आई एक कार ने तीनों को चपेट में ले लिया.

दुर्घटना की खबर मिलने पर तीनों को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर डीडवाना वृत्ताधिकारी गणेशाराम चौधरी मौके पर पहुंचे. जानकारी मिली है कि तीनों युवक छोटी खाटू के रहने वाले थे. मृतक युवकों की पहचान दीपक (25), पवन (22) और भवानी (21) के रूप में हुई है.

यह भी पढे़ं- विशाखापट्टनम गैस लीक : 11 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

हादसे में मारे गये तीनों युवक दलित समाज से थे. तीनों के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. ऐसे में मृतकों के परिवारों के लिए सहायता राशि की मांग की गई है. मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष बीएल भाटी ने सरकार से मांग की है कि तीनों मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने के साथ-साथ परिवार में एक एक सदस्य को सरकारी सेवा में भी नियुक्ति दी जाए.

वहीं दूसरे हादसे में रोल थाना क्षेत्र के फरौड़ गांव के पास अनियंत्रित होकर कार पलटने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से एक की मौत हो गई. वहीं 3 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.