नागौर. सांसद हनुमान बेनीवाल कोरोना को मात देकर नागौर स्थित आवास पर लौटने पर उनकी बहन मीनाक्षी और परिजनों ने तिलक लगाकर अभिनंदन किया. इस मौके पर सांसद ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस अभी समाप्त नहीं हुआ है. ऐसे में सतर्कता और सजगता रखनी जरूरी है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पालना करना भी जरूरी है.
आपको बता दें कि डॉक्टरों ने सांसद बेनीवाल को आगामी एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है. सांसद ने कहा कि दूरभाष और ईमेल के माध्यम से प्राप्त समस्याओं के निराकरण के लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं और आगामी दिनों में जनसुनवाई भी करेंगे.
यह भी पढ़ेंः विशेषाधिकार हनन मामला: 11 अगस्त को संसद में पेश होंगे प्रदेश के टॉप ब्यूरोक्रेट्स, जवाबी तैयारी के लिए हुई बैठक
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से नागौर में सेना भर्ती की दोबारा मांग युवाओं द्वारा की जा रही है. उन्होंने युवाओं को आश्वासन दिया कि इसको लेकर वे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे. साथ ही सेना भर्ती को नागौर में यथावत रखने की मांग करेंगे. सांसद ने बताया कि सेना भर्ती में करीब 30 हजार से अधिक आवेदन नागौर जिले के युवाओं के आते हैं. साथ ही युवाओं में देश सेवा के प्रति गहरा जज्बा है. आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक नागौर जिले के सैनिकों का अनुकरणीय योगदान रहा है.
यह भी पढ़ेंः RLP विधायक दल की बैठक संपन्न, सरकार को लचर कानून व्यवस्था और टिड्डियों के हमले पर घेरने की बनाई रणनीति
ऐसे में सेना भर्ती नागौर से स्थानांतरित होने के कारण युवाओं के साथ सैनिकों के परिजन और शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं में भी रोष व्याप्त है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि पूर्व में जयपुर जेडीआरओ के अधीन सेना भर्ती होती थी. लेकिन अब जोधपुर एआरओ के अधीन होने के कारण भर्ती नागौर से स्थानांतरण जोधपुर कर दी गई है. सांसद ने कहा कि सेना भर्ती को नागौर में याथावत रखने को लेकर वे पुरजोर प्रयास करेंगे. आगामी दिनों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करके मांग रखेंगे. नागौर पहुंचने के बाद सेना भर्ती को लेकर कई संगठनों और युवाओं ने ज्ञापन प्रेषित किए.