नागौर. खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा और आरएलपी के नारायण बेनीवाल जोर आजमाइश कर रहे हैं. मुख्य मुकाबला इन्हीं दो प्रत्याशियों के बीच है. नामांकन में जो ब्यौरा दिया गया है.
पढ़ेंः गांधी @150 : ईटीवी भारत की पहल को मिल रही सराहना
उसके अनुसार हरेंद्र मिर्धा के पास 22.93 लाख रुपए की चल और 14 करोड़ 57 लाख 49 हजार रुपए की अचल संपत्ति है. एमबीए की शिक्षा प्राप्त हरेंद्र मिर्धा पेशे से व्यवसाई हैं. इसी तरह नारायण बेनीवाल ने जो ब्यौरा पेश किया है. उसके अनुसार वह 90.49 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. नारायण बेनीवाल की देनदारी 19 लाख 25 हजार रुपए है.
पढ़ेंः ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि
हरेंद्र मिर्धा की पत्नी के पास 1.91 लाख रुपए की चल सम्पत्ति और 50,000 लाख रुपए के सोने के आभूषण है. इसी तरह नारायण बेनीवाल की पत्नी की के पास 1.16 लाख रुपए की अचल सम्पत्ति, एक वाहन और 9.20 लाख रुपए के सोने के आभूषण हैं.