ETV Bharat / city

हरियाणा के बाद अब ब्यावर से जुड़े नरेंद्र हत्याकांड के तार, एक और आरोपी गिरफ्तार - रघुवीर हत्याकांड न्यूज

बहुचर्चित रघुवीर हत्याकांड का बदला लेने की नीयत से अंजाम दिए गए नरेंद्र हत्याकांड के तार हरियाणा के बाद अब ब्यावर से जुड़े मिले हैं. अब पुलिस ने एक आरोपी को ब्यावर से गिरफ्तार किया है. उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया है.

Raghuveer Murder Case News, नागौर न्यूज
नरेंद्र हत्याकांड मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 8:21 PM IST

नागौर. शहर के बहुचर्चित रघुवीर हत्याकांड का बदला लेने के लिए रची गई साजिश के तार जिले के बाहर के लोगों से भी जुड़े हैं. रघुवीर हत्याकांड के प्रमुख आरोपी दिनेश की जान लेने की साजिश में पहले हरियाणा के बदमाशों का भी हाथ होने की जानकारी सामने आई थी. जिस पर वहां के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

नरेंद्र हत्याकांड मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

अब इस वारदात में ब्यावर के एक युवक अविनाश को गिरफ्तार किया गया है. वह पूर्व में हत्याकांड में मारे गए रघुवीर का रिश्तेदार है. उस पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया के माध्यम से दिनेश और उसके रिश्तेदारों को धमकी दी थी. पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है. कल फिर से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

कोतवाली थाने के एसआई मोहम्मद नासिर ने बताया कि दिनेश सांखला की हत्या की साजिश और उसके चचेरे भाई नरेंद्र की हत्या के मामले में ब्यावर से अविनाश को गिरफ्तार किया गया है. पहले गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में उसकी भूमिका का खुलासा हुआ था. पुलिस का यह भी कहना है कि उसने दिनेश व उसके परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी भी दी थी.

पढ़ें- बाड़मेरः हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि नागौर में परिवहन विभाग के कार्यालय के पास 28 नवंबर को ट्रक और कार की टक्कर में नरेंद्र की मौत हो गई थी. जबकि रघुवीर हत्याकांड का आरोपी दिनेश इस हादसे में घायल हो गया था. दिनेश ने इस हादसे के पीछे साजिश की आशंका जताई थी. जो पुलिस जांच में सही साबित हुई. अब इस पूरे मामले में पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ने और आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है.

नागौर. शहर के बहुचर्चित रघुवीर हत्याकांड का बदला लेने के लिए रची गई साजिश के तार जिले के बाहर के लोगों से भी जुड़े हैं. रघुवीर हत्याकांड के प्रमुख आरोपी दिनेश की जान लेने की साजिश में पहले हरियाणा के बदमाशों का भी हाथ होने की जानकारी सामने आई थी. जिस पर वहां के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

नरेंद्र हत्याकांड मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

अब इस वारदात में ब्यावर के एक युवक अविनाश को गिरफ्तार किया गया है. वह पूर्व में हत्याकांड में मारे गए रघुवीर का रिश्तेदार है. उस पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया के माध्यम से दिनेश और उसके रिश्तेदारों को धमकी दी थी. पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है. कल फिर से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

कोतवाली थाने के एसआई मोहम्मद नासिर ने बताया कि दिनेश सांखला की हत्या की साजिश और उसके चचेरे भाई नरेंद्र की हत्या के मामले में ब्यावर से अविनाश को गिरफ्तार किया गया है. पहले गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में उसकी भूमिका का खुलासा हुआ था. पुलिस का यह भी कहना है कि उसने दिनेश व उसके परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी भी दी थी.

पढ़ें- बाड़मेरः हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि नागौर में परिवहन विभाग के कार्यालय के पास 28 नवंबर को ट्रक और कार की टक्कर में नरेंद्र की मौत हो गई थी. जबकि रघुवीर हत्याकांड का आरोपी दिनेश इस हादसे में घायल हो गया था. दिनेश ने इस हादसे के पीछे साजिश की आशंका जताई थी. जो पुलिस जांच में सही साबित हुई. अब इस पूरे मामले में पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ने और आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है.

Intro:बहुचर्चित रघुवीर हत्याकांड का बदला लेने की नीयत से अंजाम दिए गए नरेंद्र हत्याकांड के तार हरियाणा के बाद अब ब्यावर से जुड़े मिले हैं। अब पुलिस ने एक आरोपी को ब्यावर से गिरफ्तार किया है। उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।


Body:नागौर. शहर के बहुचर्चित रघुवीर हत्याकांड का बदला लेने के लिए पिछले दिनों जो साजिश रची गई थी। उसके तार जिले के बाहर के लोगों से भी जुड़े हैं। रघुवीर हत्याकांड के प्रमुख आरोपी दिनेश की जान लेने के लिए जो साजिश रची गई थी। पहले उसमें हरियाणा के बदमाशों का भी हाथ होने की जानकारी सामने आई थी। जिस पर वहां के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब इस वारदात में ब्यावर के एक युवक अविनाश को गिरफ्तार किया गया है। वह पूर्व में हत्याकांड में मारे गए रघुवीर का रिश्तेदार है। उस पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया के माध्यम से दिनेश और उसके रिश्तेदारों को धमकी दी थी। पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है। कल फिर से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कोतवाली थाने के एसआई मोहम्मद नासिर ने बताया कि दिनेश सांखला की हत्या की साजिश और उसके चचेरे भाई नरेंद्र की हत्या के मामले में ब्यावर से अविनाश को गिरफ्तार किया गया है। पहले गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में उसकी भूमिका का खुलासा हुआ था। पुलिस का यह भी कहना है कि उसने दिनेश व उसके परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी भी दी थी।


Conclusion:आपको बता दें कि नागौर में परिवहन विभाग के कार्यालय के पास 28 नवंबर को ट्रक और कार की टक्कर में नरेंद्र की मौत हो गई थी। जबकि रघुवीर हत्याकांड का आरोपी दिनेश इस हादसे में घायल हो गया था। दिनेश ने इस हादसे के पीछे साजिश की आशंका जताई थी। जो पुलिस जांच में सही साबित हुई। अब इस पूरे मामले में पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ने और आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है।
......
बाईट- मोहम्मद नासिर, एसआई, कोतवाली थाना, नागौर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.