नागौर. कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बेतहाशा बढ़ोतरी का दौर जारी है. बीते करीब एक सप्ताह से रोज 80 से 100 मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को भी जिले में कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,738 हो गया है. जबकि सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या भी 711 हो गई है.
परबतसर पंचायत समिति में कार्यरत 2 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सामान्य कामकाज सात दिन के लिए स्थगित रखने और पंचायत समिति कार्यालय बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. हालांकि, इस दौरान पंचायत चुनाव और मनरेगा संबंधी कामकाज यथावत जारी रहेगा.
पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर काटे 5-5 हजार के चालान, रालोपा ने जताया विरोध
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के जो 90 नए मरीज मिले हैं. उनमें सबसे ज्यादा 22 मरीज डीडवाना के हैं. जबकि मेड़ता में 16, मूंडवा में 13 और कुचामन में 10 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसी तरह नागौर और जायल में 3-3, परबतसर में 4, लाडनूं और मकराना में 5-5 और रियांबड़ी में कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,738 हो गई है. हालांकि, इनमें से 2,984 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. लेकिन अभी भी जिले में 711 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 43 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
विभागीय आंकड़ों के अनुसार, जिले से अब तक 92,423 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं, जिनमें से 59,909 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव और 3,738 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी 1040 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. इनमें आज जांच के लिए भेजे गए 1016 सैंपल भी शामिल हैं. जिले में संक्रमण की दर बढ़कर 4.04 फीसदी हो गई है. जबकि मृत्युदर 1.15 फीसदी है. रिकवरी रेट घटकर 79.83 प्रतिशत रह गई है.