ETV Bharat / city

नागौर: मकराना पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान ने ली बैठक... - नवनिर्वाचित प्रधान

नागौर के मकराना पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान ने पदभार ग्रहण करने के बाद बैठक ली. इस दौरान नवनिर्वाचित प्रधार ने कहा कि क्षेत्र के विकास में सभी का सहयोग अपेक्षित है.

Nagaur News, मकराना में बैठक, नवनिर्वाचित प्रधान
नागौर में नवनिर्वाचित प्रधान ने ली बैठक
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:16 PM IST

नागौर. मकराना पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान सुमिता भींचर ने पदभार ग्रहण करने के बाद मकराना क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों की एक बैठक पंचायत समिति के सभागार में ली. बैठक के दौरान मकराना पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच और मंडल सदस्य मौजूद रहे.

इस दौरान नवनिर्वाचित प्रधार ने कहा कि क्षेत्र के विकास में सभी का सहयोग अपेक्षित है. आमजन के सहयोग से ही विकास के कार्यो को गति से करवाया जा सकेगा. जनता की मांग के अनुसार ही विकास के कार्य होंगे और इन विकास के कार्यो में किसी भी प्रकार से भेद-भाव नहीं होगा और ना ही किसी को भेद-भाव करने दिया जाएगा.

पढ़ें: जयपुर में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रायल, एक हजार वॉलंटियर्स को शामिल करने का लक्ष्य

जनता की सेवा करने में किसी भी प्रकार से कमी आने नहीं दी जाएगी. प्रधान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के तहत सरकार की हर एक योजना से महिलाओं को लाभान्वित किए जाने के सार्थक प्रयास किए जाएंगे. सरकार की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार किया जाएगा. पात्र जनों को योजनाओं से लाभान्वित करना ही मुख्य ध्येय है.

उन्होंने पंचायत समिति के अधिकारियों और कार्मिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वो जनहित के कार्यो को प्राथमिकता से करें और इन कार्यो में कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी. लापरवाही करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाही की जाएगी. उन्होने सरपंचों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए बैठकों में प्रस्ताव जल्द लिए जाएं और पंचायत समिति को प्रेषित करें, जिससे इनके समाधान की कार्रवाही पंचायत समिति स्तर पर की जा सके.

पढ़ें: किसान सर्वोपरि...मोदी सरकार कृषि कानून वापस लेगी तो इसमें उसका बड़प्पन दिखेगा : गहलोत

इस मौके पर मकराना विकास अधिकारी महावीर बागड़ा से भी विभिन्न कार्य योजनाओं को लेकर जवाब तलब किया गया और स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जो कार्य पेडिंग हैं, उनका निस्तारण किया जाए. विकास अधिकारी ने बताया कि जनहित के कार्य पंचायत समिति स्तर पर त्वरित गति से किए जा रहे हैं. हर पात्र को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं. इस मौके पर कई सरपंचों और मंडल सदस्यों की ओर से भी विभिन्न समस्याओं की ओर प्रधान का ध्यानकार्षित करते हुए इनके समाधान की मांग की गई.

नागौर. मकराना पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान सुमिता भींचर ने पदभार ग्रहण करने के बाद मकराना क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों की एक बैठक पंचायत समिति के सभागार में ली. बैठक के दौरान मकराना पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच और मंडल सदस्य मौजूद रहे.

इस दौरान नवनिर्वाचित प्रधार ने कहा कि क्षेत्र के विकास में सभी का सहयोग अपेक्षित है. आमजन के सहयोग से ही विकास के कार्यो को गति से करवाया जा सकेगा. जनता की मांग के अनुसार ही विकास के कार्य होंगे और इन विकास के कार्यो में किसी भी प्रकार से भेद-भाव नहीं होगा और ना ही किसी को भेद-भाव करने दिया जाएगा.

पढ़ें: जयपुर में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रायल, एक हजार वॉलंटियर्स को शामिल करने का लक्ष्य

जनता की सेवा करने में किसी भी प्रकार से कमी आने नहीं दी जाएगी. प्रधान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के तहत सरकार की हर एक योजना से महिलाओं को लाभान्वित किए जाने के सार्थक प्रयास किए जाएंगे. सरकार की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार किया जाएगा. पात्र जनों को योजनाओं से लाभान्वित करना ही मुख्य ध्येय है.

उन्होंने पंचायत समिति के अधिकारियों और कार्मिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वो जनहित के कार्यो को प्राथमिकता से करें और इन कार्यो में कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी. लापरवाही करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाही की जाएगी. उन्होने सरपंचों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए बैठकों में प्रस्ताव जल्द लिए जाएं और पंचायत समिति को प्रेषित करें, जिससे इनके समाधान की कार्रवाही पंचायत समिति स्तर पर की जा सके.

पढ़ें: किसान सर्वोपरि...मोदी सरकार कृषि कानून वापस लेगी तो इसमें उसका बड़प्पन दिखेगा : गहलोत

इस मौके पर मकराना विकास अधिकारी महावीर बागड़ा से भी विभिन्न कार्य योजनाओं को लेकर जवाब तलब किया गया और स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जो कार्य पेडिंग हैं, उनका निस्तारण किया जाए. विकास अधिकारी ने बताया कि जनहित के कार्य पंचायत समिति स्तर पर त्वरित गति से किए जा रहे हैं. हर पात्र को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं. इस मौके पर कई सरपंचों और मंडल सदस्यों की ओर से भी विभिन्न समस्याओं की ओर प्रधान का ध्यानकार्षित करते हुए इनके समाधान की मांग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.